जुम्मे की छुट्टी रद्द कराने वाले शिकायकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी।
विकास की कलम/जबलपुर
जबलपुर जिले में अंजुमन इस्लामिया स्कूल द्वारा जुम्मे की छुट्टी वाले फरमान को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ कार्यवाही तो कर दी, लेकिन इस पूरी कशमकश में मुख्य शिकायतकर्ता की आफतें तेज हो गई है। उन्हें इस शिकायत के बदले शब्बासी तो नहीं मिली। लेकिन कौम के साथ गद्दारी का तमगा जरूर मिल गया है। अंजुमन बोर्ड इस ख़िलाफत से इतना बौखला गया कि शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है।
भाजपा का पदाधिकारी है शिकायत कर्ता
आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री मुजम्मिल अली द्वारा अंजुमन इस्लामिया स्कूल के तुगलक्की फरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर स्कूल के अंदर जुम्मे की छुट्टी किए जाने का विरोध किया गया था। शिकायत पर जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए न केवल स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया बल्कि स्कूल पहुंचकर जुम्मे के दिन ताला भी खुलवा दिया और स्कूल प्रशासन को हिदायत दी गई कि आइंदा इस तरीके का किसी भी प्रकार का आदेश प्रबंधन द्वारा दिया गया तो उन पर उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बड़ी खबर....धमकी मिलने के बाद सांसद रवि किशन का पटवार
शिकायत कर्ता को मिली धमकियां
इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन के तो होश ठिकाने आ गए लेकिन शिकायतकर्ता की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है शिकायतकर्ता को लगातार जान से मारने की धमकी आ रही है । वही उसके ऊपर कौम (धर्म) की दलाली और धर्म के साथ गद्दारी किए जाने जैसी बातें कह कर दबाव बनाया जा रहा है।
आगे पढ़िए.. मां मैं स्कूल नहीं जाऊंगी... सर गंदी पिक्चर दिखाते हैं..
शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाले इसरार अंसारी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के जरिए लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। उसके द्वारा शिकायतकर्ता को कौम का दलाल, एवं भाजपा का दलाल जैसे शब्द कहकर अपमानित किया जा रहा है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता को जान से मार डालने की धमकी भी उक्त व्यक्ति द्वारा दी गई है।
पीड़ित ने ओमती थाने में दर्ज कराई शिकायत
मुजम्मिल अली द्वारा उपरोक्त घटना को लेकर ओमती थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ-साथ मुजम्मिल अली द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर से भी इसकी लिखित शिकायत देते हुए पूरे विषय से अवगत कराया गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन से शिकायत देते हुए शिकायत का था मुजम्मिल अली ने मांग की है कि इस तरह के धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल की गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
