Vikas ki kalam

मां..सर "गंदी पिक्चर" दिखाते है। सरकारी स्कूल के शिक्षक का कारनामा


मां..सर "गंदी पिक्चर" दिखाते है।
सरकारी स्कूल के शिक्षक का कारनामा




विकास की कलम/भिंड

मां वो सर, बहुत गंदे हैं! मोबाइल पर गंदगी वीडियो दिखाते हैं। हमारे शरीर को गलत तरीके से छूटे हैं। गलत हरकत करते हैं! हम स्कूल नहीं जाएंगे... यह पीड़ा एमपी के भिंड जिले में एक सरकारी स्कूल की बच्चियों ने अपनी मां को सुनाई तो वे सन्न रह गई....



जरूरी खबर है.. भारत और अमेरिका के बीच हुआ 10 साल का सुरक्षा समझौता जानिए विरोधी देश पर क्या पड़ेगा असर..?

यह सनसनी खेज मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है। यहां स्कूल में पदस्थ शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं ने उन्हें मोबाइल पर गंदी फिल्म दिखाने, और अश्लील तरीके से छूने, हाथ लगाने, एवं धमकाने के आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्राओं ने परिजन संग पुलिस थाने पहुंच कर स्कूल के शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाए गए हैं कि शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह छात्राओं को कक्षा के दौरान या निजी समय में अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाता था। इतना ही नहीं, शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने और उनके शरीर पर आपत्तिजनक तरीके से छूने का भी गंभीर आरोप है।


शिक्षक की दहशत के चलते छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा 

मामले में एक और चौकाने वाला पहलू सामने आया कि शिक्षक रामेंद्र से छात्राएं इस कदर डरी और परेशान हैं कि उन्होंने उसकी हरकतों के चलते स्कूल जाना बंद कर दिया। जरूरी काम होने पर वे स्कूल जाती और काम पूरा कर तत्काल वापस आ जाती थीं। छात्राओं के अनुसार, शिक्षक की इन हरकतों के कारण कई छात्राएं स्कूल आने से डरने लगी थी।


इस सोनोग्राफी सेंटर में होता था गलत काम..फिर पहुंच गई अधिकारियों की फौज़... पढ़िए पूरी खबर


मां से लिपट कर बच्ची ने सुनाई आपबीती, तब हुआ खुलासा:

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक नाबालिग छात्रा ने लगातार स्कूल जाने से मना करना शुरू कर दिया। जब छात्रा की मां ने उससे प्यार से पूछताछ की, तो बच्ची ने शिक्षक की घिनौनी करतूतों के बारे में बताया।
छात्रा ने बताया कि शिक्षक पहले उन्हें अश्लील वीडियो दिखाता था, फिर उनके साथ गलत हरकतें करता था। परिजनों ने यह भी बताया कि जब उन्होंने शिक्षक की हरकतों का विरोध किया, तो वह धमकी देता था और विरोध करने वाली छात्राओं को सजा देने की बात कहता था।

खाटू श्याम के जन्मदिन पर उमड़ी लाखों की भीड़..जानिए कौन है हारे के सहारे.पढ़िए खास खबर...

6 महीने पहले भी हुई थी शिकाएयत :

शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाहा का यह कृत्य पहली दफा सामने नहींआया है। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की करीब छह महीने पहले भी इसी तरह की हरकतें करने की शिकायत की गई थीं। लेकिन शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन की ढिलाई के कारण शिक्षक का दुस्साहस बढ़ता गया और उसने दोबारा छात्राओं को निशाना बनाया।


गिरफ्तार हुआ शिक्षक,मामला दर्ज

नाबालिग छात्राओं और उनके परिजनों की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट,पुलिस ने आरोपी शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ POCSO धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए शिक्षक को मामला दर्ज शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने