Vikas ki kalam

डुमना एयरपोर्ट पर तेंदुआ दिखने की ख़बर.. घंटों सर्चिंग करता रहा..वन विभाग.. फिर हुआ...ये...



डुमना एयरपोर्ट पर तेंदुआ दिखने की ख़बर..
घंटों सर्चिंग करता रहा..वन विभाग..
फिर हुआ...ये...





विकास की कलम/जबलपुर

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डुमना एयरपोर्ट से जुड़े हुए अधिकारियों ने वन विभाग को एयरपोर्ट परिसर में तेंदुए के होने की खबर दी। सूचना पर बिना देरी किए हुए वन विभाग की टीम अपने लाव लश्कर के साथ डुमना विमानतल पहुंच गई। वन विभाग की टीम द्वारा डुमना एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे की छानबीन की गई। घंटों चली छानबीन के दौरान , उन्हें ना तो तेंदुए के पद मार्क मिले और ना ही कोई ऐसे सबूत जिससे तेंदुए की उपस्थिति की आशंका जताई जा सके। 


वन विभाग की टीम द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए तेंदुए की खबर के संबंधित सूत्र की जानकारी एकत्र की। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया किएयरपोर्ट प्रमाईस में लगे कैमरे में एक व्यक्ति द्वारा तेंदुए को देखा गया था। जिसके आधार पर वन विभाग को सूचना दी गई। जब वन विभाग की टीम द्वारा एयरपोर्ट में लगे कैमरे में जानवर को देखा तो पता चला , कि यह तेदुआ नहीं ,वन बिलाव है, जो दूर से तेंदुए की तरह दिखता है और बहुत छोटा होता है।

 सरयू की तर्ज पर विकसित होंगे नर्मदा तटों के घाट..300 करोड़ का होगा बजट.. जानिए क्या क्या होगा ख़ास

इधर इस पूरे मामले को लेकर डुमना एयरपोर्ट के मैनेजर आर आर पांडे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उनके कर्मचारियों द्वारा सीसीटीवी कमरे में तेंदू जैसे दिखने वाले जानवर को नोटिस किया गया था इतिहास के तौर पर वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई हमें जानकारी लगी है कि यह तेंदुआ नहीं वन बिलाव है।डुमना एयरपोर्ट का कैंपस काफी बड़ा है। पास में जंगल लगा हुआ है जिसके चलते छोटे जानवर अक्सर आ जाते हैं पर इनसे प्लेन को किसी भी तरह का खतरा नहीं होता है, क्योंकि आवाज सुनते ही है भाग जाते हैं। हालांकि फिर भी अभी एयरपोर्ट में पुसे जानवर को सर्च किया जा रहा है।

For video news click here 










एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने