खमरिया में फिर से विस्फोट,एक कर्मचारी घायल
विकास की कलम जबलपुर।
जबलपुर के आयुध निर्माणी में मंगलवार की दोपहर हुए अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र सनसनी फैल गई। आवाज इतनी जोरदार थी कि फैक्ट्री परिसर में काम करने वाले लोगों के साथ-साथ परिसर के आसपास उपस्थित लोग भी दहल उठे प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि हादसा हैंड ग्रेनेड निर्माण के दौरान घटित हुआ।बताया जा रहा ही की इस दुर्घटना में एक कर्मचारी प्रत्नेश ठाकुर, जो ज्-9 सेक्शन में कार्यरत हैं, गंभीर रूप से झुलस गया । जैसे गंभीर रूप से घायल होने के चलते निजी अस्पताल दाखिल कराया गया है।
बड़ी खबर..जबलपुर एयरपोर्ट के सीसी टीवी में दिखा तेंदुआ..मौके पर पहुंचा वन विभाग का अमला
डेली रूटीन के दौरान हुआ हादसा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुध निर्माणी में रोजाना कि तरह जे 9 सेक्शन में नियमित उत्पादन कार्य चल रहा था। जहां कर्मचारियों द्वारा ग्रेनेड फीलिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक हुए धमाके से पूरा सेक्शन दहल उठा। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास का पूरा सेक्शन कुछ देर के लिए धुएं से भर गया।विस्फोट के बाद प्रत्नेश ठाकुर लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़े। सेक्शन में चारों ओर भगदड़ का माहौल बन गया और जिसे जहां रास्ता मिला वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा। इस दौरान कुछ लोगों की नजर घायल प्रत्नेश ठाकुर के ऊपर पड़ी फिर साथ वाले कर्मचारियों ने तत्काल ही उसे कंधे पर उठाया और सेक्शन के बाहर लेकर आए।
सरयू की तर्ज पर विकसित होंगे नर्मदा तटों के घाट..300 करोड़ का होगा बजट.. जानिए क्या क्या होगा ख़ास
सहकर्मियों ने प्रत्नेश को निकाला बाहर
धमाके के बाद एक और जहां पूरे फैक्ट्री परिसर में दहशत का माहौल फैल गया वही लोग आनंद-फानन में यहां से वहां भागते नजर आए। इस दौरान धमाके वाले सेक्शन जे 9 में कुछ कर्मचारियों ने देखा कि उनके साथ काम करने वाला प्रत्नेश ठाकुर खून से लफत जमीन पर गिर पड़ा है। तत्काल ही सहकर्मियों ने उसे कंधे का सहारा देते हुए उठाया और सेक्शन के बाहर लेकर आए ।मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने तत्काल प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें ओएफके अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पीड़ित का प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन घायल की स्थिति काफी गंभीर थी और खून भी बहुत बह चुका था। लिहाजा प्रत्नेश ठाकुर की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। फैक्ट्री सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घायल को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया। जहां वे आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
हादसे के तत्काल बाद पूरा क्षेत्र सील
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर हद से या उसके कारण को लेकर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है पर आधिकारिक सूत्रों की बात की जाए तो आयुध निर्माणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि घायल कर्मचारी को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है और घटना की गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल फैक्ट्री परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है, वहीं कर्मचारियों में इस हादसे को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। कर्मचारियों को सुरक्षा के लिहाज से तुरंत बाहर निकाला गया। हादसे के बाद फैक्ट्री प्रशासन और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।
आगे पढ़िए.. आखिर क्यों बोली मासूम बच्ची...मां मैं स्कूल नहीं जाऊंगी... सर गंदी पिक्चर दिखाते हैं..
हादसे के कारणों की हो रही जांच
हादसा कैसे और किन हालातो में हुआ इस विषय की विभागीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। हालांकि हाथ से को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि विस्फोट निर्माण प्रक्रिया के दौरान तकनीकी गड़बड़ी या स्थैतिक विद्युत (Static Electricity) के कारण हुआ हो सकता है, हालांकि सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विशेष तकनीकी टीम जांच में जुटी है।
गौरतलब हो कि बीते कुछ माह से अयोध्या निमाड़ी फैक्ट्री में होने वाले हादसों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिसके पीछे ज्यादा वर्कलोड या फिर कहीं ना कहीं तकनीकी त्रुटियां भी अहम कारण हो सकते है। बहरहाल इस घटना ने एक बार और खमरिया फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारी के दिलों में ढेरों सवाल खड़े कर दिए हैं
