एक तरफा प्यार का खूनी जुनून..
शादी से मना करने पर कुल्हाड़ी मारकर प्रेमिका की हत्या।
विकास की कलम/जबलपुर।
जबलपुर के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सकरा में एक तरफा प्रेम के चक्कर में 15 वर्षीय किशोरी की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या कर दी गई।घटना 4 अगस्त की रात लगभग 10 बजे हुई थी, जब राकेश रैकवार अपनी प्रेमिका की छोटी बहन के कमरे में कुल्हाड़ी लेकर घुसा और सिर पर 2-3 बार वार कर उसे घायल कर दिया।
फ्लाई ओवर के फ़ोकट बाज फुकरों का पुलिस ने क्या किया इलाज...जरूर पढ़िए खास खबर...
पीड़ित युवती की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राकेश रैकवार ने उसकी 15 वर्षिय छोटी बहन से शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन परिवार ने जातिगत भिन्नता के कारण विवाह से मना कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने अपनी रंजिश में यह निर्मम कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था,।
मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राकेश रैकवार ने हत्या की पुष्टि की और उससे घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जप्त कर ली गई।
For video news click here
www.vikaskikalam.com
www.vikaskikalam.com
Tags
जबलपुर jabalpur
Crime
informetion
khulasa
Madhya Pradesh
police
SPECIAL-NEWS
STATE-NEWS
top
Video