Vikas ki kalam

फ्लाई ओवर में फोकट बाज फुकरों से शहर परेशान

फ्लाई ओवर में फोकट बाज फुकरों से शहर परेशान 


विकास की कलम/जबलपुर।

जबलपुर जिले में बना प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर शहर के फ़ुकरों की भेंठ चढ़ता नज़र आ रहा है। शहर की जनता को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए बना यह फ्लाई ओवर अब शहर के फोकटियों के लिए मनोरंजन का साधन बनता नजर आ रहा है। फ्लाई ओवर के उद्घाटन को महज कुछ ही दिन हुए थे कि यहां पर टिकटोकियों की भीड़ डेरा जमाने लगी। वहीं शहर के आवारा लड़कों ने रात में इसे अपनी मनमानियों का अड्डा बना लिया है। देर रात तक फ्लाईओवर पर नाच गाना और पार्टियों का नजारा देखा जा रहा था । तो वही शराब और बीयर की बोतल भी फ्लाईओवर पर यहां वहां बिखरी देखी गई। फ्लाईओवर पर लोगों ने स्टंट दिखाने भी शुरू कर दिया है जिससे आम जनता की जान भी खतरे में आने लगी है। साफ सुथरे फ्लाई ओवर को जगह-जगह पान और गुटके की पीक से सजा देने वाले इन, फोकट बाज फुकरों को लेकर शहर की जनता भी काफी नाराज है।

For video news click here 



फ्लाई ओवर के फुकरों की पुलिस लेगी खबर

शहर की जनता द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर जबलपुर पुलिस ने अब इन, फोकट बाज फुकरों की तबीयत सुधारने का जिम्मा उठा लिया है। फ्लाईओवर पर लगातार पुलिस बल की गस्त और पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है वहीं फ्लाईओवर पर किसी भी तरह का तमाशा करने वालों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें सीधे थाने तलब किया जा रहा है।

विकास की कलम की अपील

विकास की कलम की संस्कारधानी वासियों से अपील है कि फ्लाई ओवर का उपयोग केवल यातायात/आवागमन के लिए करें। सदैव यातायात नियमों का पालन करें तथा किसी प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि हेतु सार्वजनिक स्थानों का अनुचित उपयोग न करें। यह आपकी अपनी धरोहर है जिसे साफ सुथरा रखना आपका ही कर्तव्य है।

ब्यूरो रिपोर्ट विकास की कलम जबलपुर।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने