चंद लोगों के चलते धूमिल हो रही फ्लाई ओवर ब्रिज की छवि..मंत्री राकेश सिंह ने जनता को शपथ दिलाकर की... फ्लाई ओवर स्वच्छ रखने की अपील।
विकास की कलम/जबलपुर...
जबलपुर के मदनमहल से दमोहनाका तक बने मप्र के सबसे बड़े फ्लाई ओवर की स्वछता, सुंदरता और सुरक्षा के लिए मंत्री राकेश सिंह सहित कई सामाजिक संगठन आगे आए और उन्होंने शहर की धरोहर को साफ सुथरा रखने की शपथ दिलाई। आपको बता दे कि लंबे समय से फ्लाईओवर में स्टंट बाजों रील बाजों का डेरा जमा हुआ था इसके साथ ही कुछ आवारा तत्वों द्वारा लगातार फ्लाई ओवर को गंदा करने का काम किया जा रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक संगठनों के साथ शाम 4:30 बजे आशीष नर्सिंग होम रोड, मदनमहल स्टेशन के पास से एकत्र हुए और फ्लाई ओवर पर पहुंचकर इसे स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाये रखने की शपथ दिलाई।
फ्लाई ओवर के फ़ोकट बाज फुकरों का पुलिस ने क्या किया इलाज...जरूर पढ़िए खास खबर...
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा विगत दिनों जबलपुर को मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात मिली है। यह फ्लाईओवर केवल यातायात का सेतु नहीं है, बल्कि हमारी आकांक्षाओं और हमारे शहर के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। जो न केवल हमें आधुनिकता से जोड़ता है बल्कि शहर की गति और प्रगति का आधार भी है। लेकिन वर्तमान में शहर के गौरव इस फ्लाईओवर को लेकर जो दृश्य सामने आ रहे हैं वह कहीं न कहीं संस्कारधानी की छवि को पूरे प्रदेश और देश में धूमिल कर रहे हैं।
For video news click here
मंत्री राकेश सिंह ने कहा हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें कुछ लोग पान मसाला खाकर फ्लाईओवर की बाउंड्री को गंदा करते दिख रहे हैं, कहीं वाहन पर खतरनाक स्टंट, तो कहीं फ्लाईओवर पर बैठक, पार्टी, मौज-मस्ती और रील्स बनाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। यह व्यवहार न केवल स्वच्छता और सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि हमारी संस्कारधानी की मर्यादा पर भी आघात है। फ्लावर हमारी आपकी हम सब की धरोहर है जिसे स्वच्छ और सुंदर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के साथ सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगतबहादुर सिंह अन्नू, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, श्री अभिलाष पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज, पूर्व मंत्री श्री शरद जैन, श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, एसपी श्री सम्पत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त श्रीमति प्रीति यादव व शहर के प्रबुद्ध जन, सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि फ्लाई ओवर पर पहुंचे जहाँ सबने शपथ लेकर फ्लाई ओवर में किसी भी तरह की आवंछनीय गतिविधि न होने का संकल्प लिया।
श्री सिंह ने कहा देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, मप्र में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि मप्र का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर और देश का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज हमें मिला है यह फ्लाई ओवर जबलपुर ही नहीं बल्कि पुरे मप्र के लिए गौरव है और इसे संभाल कर और सहज कर आने वाली पीढ़ियों तक इसी रूप में सौंपना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, लेकिन वर्तमान में शहर के गौरव इस फ्लाईओवर को लेकर जो दृश्य सामने आ रहे हैं वह कहीं न कहीं संस्कारधानी की छवि को पूरे प्रदेश और देश में धूमिल कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें कुछ लोग पान मसाला खाकर फ्लाईओवर की बाउंड्री को गंदा करते दिख रहे हैं, कहीं वाहन पर खतरनाक स्टंट, तो कहीं फ्लाईओवर पर बैठक, पार्टी, मौज-मस्ती और रील्स बनाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। यह व्यवहार न केवल स्वच्छता और सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि हमारी संस्कारधानी की मर्यादा पर भी आघात है।
श्री सिंह ने कहा मेरा सभी जबलपुर वासियों से विनम्र आग्रह है कि यह फ्लाईओवर हमारे आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए बना है, यह कोई पर्यटन स्थल नहीं है। निश्चित ही यह हमारे शहर के विकास के साथ पर्यटन को भी गति देगा, परंतु इसे पार्टी या मनोरंजन का अड्डा बनाना, संस्कारधानी की गरिमा के साथ खिलवाड़ है।
श्री सिंह ने कहा आइए, हम संकल्प लें कि संस्कारधानी का यह फ्लाईओवर, हमारे संस्कार, हमारी सभ्यता और शहर के प्रति हमारे कर्तव्यबोध का परिचायक बने।
श्री सिंह ने कहा मेरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इसकी गरिमा बनाए रखेंगे। जिस प्रकार यह फ्लाईओवर हमारी सुविधा के लिए बना है, वैसे ही इसकी स्वच्छता और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सबको मिलकर निभानी होगी।
*यातायात के नियमों का करें पालन :-* लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर जनता से अपील करते हुए कहा फ्लाई ओवर से गुजरने में सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, और बाएँ तरफ से जाने वाले यात्री बाएं ओर से ही टर्न लें और दाएं ओर से जाने वाले दाएं ओर से ही टर्न लें और फ्लाई ओवर के रैम्प पर उतरे क्योंकि यही यातायात के नियम है.
श्री सिंह ने कहा आमतौर पर फ्लाई ओवर में इतने अधिक रैम्प नहीं बनाये जाते है किन्तु जबलपुर की जनता की सुविधा के लिए इन रैम्प का निर्माण किया गया है, इसीलिए इस सुविधा को असुविधा में ना बदले ताकि आप भी सुरक्षित रहे और अन्य यात्री भी सुरक्षित यात्रा कर सके.
श्री सिंह ने कहा शीघ्र ही फ्लाई ओवर की निगरानी हेतु उपकरण इत्यादि लगाए जायेंगे पर मेरा आग्रह है कि नियमों का पालन स्वविवेक से करें ताकि प्रशासन और पुलिस को सख़्ती ना बरतनी पड़े.
*जबलपुर फ्लाईओवर शपथ*
• हम सभी जबलपुरवासी एकजुट होकर आज मध्यप्रदेश के इस सबसे बड़े फ्लाईओवर पर यह शपथ लेते हैं कि—
• हम इस फ्लाईओवर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सदैव सहयोग करेंगे।
• इसे सामूहिक धरोहर मानते हुए इसके संरक्षण की जिम्मेदारी निभाएंगे।
• इस फ्लाईओवर पर हम किसी भी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था न तो स्वयं करेंगे और न किसी को करने देंगे।
• इस फ्लाईओवर का उपयोग करते समय यातायात के नियमों का पूर्णरूपेण पालन करेंगे तथा किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधियों में संलिप्त नहीं होंगे जिनसे फ्लाईओवर पर आवागमन या परिवहन बाधित हो।
• हम नागरिक कर्तव्यबोध के साथ स्वच्छता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ जबलपुर के विकास की पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी साँवलदास खत्री, सिख संगत प्रधान सरदार मंजीत सिंह जी, इंद्रमोहन भाटिया, सुधीर भागचंदानी, तारु खत्री, एड आशीष त्रिवेदी, डॉ जितेंद्र जामदार, डॉ राजेश धीरवानी, आईएमए अध्यक्ष डॉ ऋचा शर्मा, डॉ राजीव बडेरिया, डॉ अभिजीत मुखर्जी, डॉ शिशिर चन्दपुरिया, महाकौशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, अखिल मिश्रा, रोटीरियन सारंग भिड़े दीपक सेठी, रोबिन खटवानी, महेश पुरस्वानी, उमेश परवानी, जगदीश चोहटेल, रंजीत सिंह बुमराह, जसमित खनूजा, अमरजीत धनजल, बलजीत सैनी, हरविंदर सिंह, पृथ्वी सिंह, रामिंद्र सिंह, जसप्रीत सिंह बत्रा, टिंकू कपूर, परमजीत सिंह कलसी, साहेब सिंह कपूर, सोनिया कौर मुकादमगंज व्यपारी संघ अध्यक्ष भीम गुप्ता, सराफा व्यापारी संघ अध्यक्ष अजय बख्तावर, दवा बाजार संघ के बाबी जायसवाल, थोक कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष नवनीत जैन, जबलपुर बेंगल व्यापारी संघ से अभिषेक जैन, ग़ल्ला व्यापारी संघ से दिनेश राठौर, पिसनहारी व्यापारी संघ से अनिल बढ़कुल, सेनेटारि व्यापारी संघ से परवेश सिंघवी, सिविक सेंटर व्यापारी संघ से प्रशांत जैन, मालवीय चौक व्यापारी संघ से राजेश रोहरा,मिलोनीगंज व्यापारी संघ अमित जैन गोलू, गढ़ा व्यापारी संघ प्रशांत जैन पप्पू, नार्मल स्कूल व्यपारी संघ विक्रांत जैन, जबलपुर रिटेल व्यपारी संघ अमित जैन के साथ बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।