Vikas ki kalam

जेल में बनी डकैती की योजना और रिहा होते ही हुई.. खितौला बैंक लूट..

जेल में बनी डकैती की योजना और रिहा होते ही हुई.. खितौला बैंक लूट..



विकास की कलम/जबलपुर।

जबलपुर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की सहायता के साथ अंतरराज्यीय डकैत गिरोह दास गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करते हुए, जबलपुर के खितौला क्षेत्र में हुई बैंक डकैती की गुत्थी सुलझा दी है। 


चिरैया की नजर पढ़ते ही मोटर साइकिल छू मंतर..जानिए क्या है पूरा मामला..?


ज्ञात हो कि जबलपुर के खितौला थाना थाना क्षेत्र में 11अगस्त को स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिन दहाड़े डकैती हुई थी। जिसमें पांच डकैतों द्वारा 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस सिलसिले में लगातार दबिश देते हुए क्राइम ब्रांच और जबलपुर पुलिस द्वारा बिहार के गया क्षेत्र में घेराबंदी कर, डकैती के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करते हुए ,3 किलो सोना और 50000 नकद जप्त किए हैं । इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन मुख्य सरगना फरार था।

For video news click here 



 वही मुखबिर की सहायता से डकैती के मुख्य सरगना राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास को दबोचा गया है। दोनों ही आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।  पुलिस जांच में सामने आया है कि डकैती का मुख्य सरगना राजेश दास एक दर्जन से अधिक डकैतियों में शामिल रहा है । और हाल ही में रायगढ़ जेल से रिहा हुआ है। इसके बाद ही उसने खितौला मैं स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैती डाली थी।


फ्लाई ओवर के फ़ोकट बाज फुकरों का पुलिस ने क्या किया इलाज...जरूर पढ़िए खास खबर...


पूछताछ में राजेश दास ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि लूटे गए सोने और नकदी को गिरोह ने आपस में बांट लिया था। उसके हिस्से में करीब 3 किलो सोना और 50,000 रुपए आए थे, जिन्हें उसने खेत में छिपा दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जेवरात बरामद कर लिए।पुलिस का कहना है कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं आईजी प्रमोद वर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी और खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 30,000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने