Vikas ki kalam

गुटखा नहीं खिलाया तो घोंप दिया चाकू.. ग्वारीघाट में युवक की हत्या।



गुटखा नहीं खिलाया तो घोंप दिया चाकू..
ग्वारीघाट में युवक की हत्या।





विकास की कलम/जबलपुर।

जबलपुर में महज़ गुटका ना खिलाने की बात पर हत्या कर देने के मामले ने आरोपियों के भी खौफ रवैया को एक बार फिर से उजागर कर दिया है। जरा जरा सी बात पर चाकू चला कर लोगों की जान ले लेना साफ बयां करता है कि अपराधिक तत्वों के मन में ना तो जुर्म करने का कोई पुख्ता कारण है और ना ही अपराध को पारित करने के बाद पुलिस का डर।

शादी से मना करने पर प्रेमी ने कर डाली नाबालिक प्रेमिका की हत्या..जरूर पढ़ें सनकी प्रेमी की खूनी कहानी

मामला संस्कारधानी के धर्म क्षेत्र कहे जाने वाले गौरीघाट का है। जहां झंडा चौक के पास पटेल भोजनालय के सामने एक युवक की तम्बाकू न देने पर चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। 




 प्रत्यक्षदर्शी होटल संचालिका रत्नी बाई पटेल ने बताया कि वह अपने होटल में ग्राहकों को नाश्ता दे रही थीं। इसी दौरान जिलहरी मोड़ की ओर से एक अज्ञात युवक सड़क पर बैठ गया और कुछ ही समय में वहीं लेट गया। मृतक के दाहिने पैर से खून बह रहा था।




 एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 25-26 वर्ष के बीच बताई जा रही थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम हेतु भेजा और मृतक की पहचान की कोशिश की। 




सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने, आसपास के लोगों से पूछताछ और मुखबिरों की मदद से पता चला कि आरोपी प्रेम बेन, आकाश चौधरी और तरूण करियार ने तम्बाकू न देने के कारण युवक पर चाकू से हमला किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई। 


टीम ने मुखबिर की सूचना पर तरूण करियार, आकाश चौधरी और प्रेम बेन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू और आरोपियों द्वारा फरार होने के लिए इस्तेमाल की गई एक्सेस स्कूटी एमपी 20 एस.एस 7281 भी जप्त की गई।

For video news click here 



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने