जबलपुर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना विमानतल पहुँचने पर स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री का ट्रांजिट विजिट के दौरान अल्प प्रवास पर सुबह 11.35 बजे डुमना आगमन हुआ था । विमानतल पर श्री चौहान का स्वागत विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री आशीष दुबे एवं श्री अखिलेश जैन ने किया ।
नगर निगम जबलपुर ने इन बकायेदारों की संपत्ति कर ली है कुर्क
ऐसा क्या हुआ कि भाजपा नेता ने महिला को जड़ दिया तमाचा
जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी
पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप महानिरीक्षक पुलिस आर आर परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौजूद थे । डुमना विमानतल पर तकरीबन पाँच मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से सिंगरौली रवाना हुये ।