जबलपुर।
जबलपुर में हमेशा से ही विवादों में घिरे कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता राममूर्ति मिश्रा का एक और नया कारनामा सामने आया है पार्किंग को लेकर नेताजी एक युवती से भिड़ गए यही नहीं युवती को अभद्रता करते हुए उसे नेता जी ने थप्पड़ भी रसीद कर दिया वही पीड़ित युवती ख्याति चौहान के द्वारा पूरे मामले की शिकायत गोरखपुर थाना पुलिस को की गई है वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर के अंदर गाड़ी पार्क करने के लिए खड़ी हुई थी सामने नेता राममूर्ति मिश्रा की गाड़ी खड़ी हुई थी उसने जब हॉर्न बजाकर राममूर्ति मिश्रा से गाड़ी अलग करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं सुनाई दे रहा तब उतर कर उनके पास गई तब राममूर्ति मिश्रा ने युवती के साथ अभद्रता दिखाते हुए युवती को थप्पड़ रसीद कर दिया
जरूर पढ़ें..संपादकीय...हम बोलेगा.. तो बोलोगे की..बोलता है..
वही युवती की मानें तो राममूर्ति मिश्रा के द्वारा युवती से अभद्र तरीके से बातचीत करते हुए उसके साथ मारपीट नेता राममूर्ति मिश्रा के द्वारा की गई वही पूरे मामले में गोरखपुर सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती ख्याति चौहान की लिखित शिकायत ले ली गई है मामले में पुलिस द्वारा जांच करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी वही पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था जहां आपको बता दें कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा का नाता हमेशा से ही विवादों में रहा है वह अपनी कार्यप्रणाली और व्यवहार को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं।
नगर निगम जबलपुर ने इन बकायेदारों की संपत्ति कर ली है कुर्क
जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी
पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..