जबलपुर।
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 22-1-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अनमोल सिटी घाना में एक व्यक्ति अवैध रूप से अपने घर से अंग्रेजी शराब बेच रहा है जो अपने घर के आंगन में खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति घर के आंगन में खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर अपने घर के अंदर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,
24 केन बियर एवं 100 पाव अंगे्रजी शराब जप्त
नगर निगम जबलपुर ने इन बकायेदारों की संपत्ति कर ली है कुर्क
ऐसा क्या हुआ कि भाजपा नेता ने महिला को जड़ दिया तमाचा
जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी
पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..
पकड़े गए आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम सज्जू कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी अनमोल सिटी घाना बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो अपने घर के दीवान पेटी के नीचे कागज की 2 पेटियो में ं 100 पाव अंग्रेजी शराब एवं एक पेटी में 24 वियर की टीन वाली केन रखे मिला। आरोपी सज्जू कुमार के कब्जे से 100 पाव अंगे्रजी शराब एवं 24 बियर की केन कुल कीमती लगभग 13 हजार 100 रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।