Vikas ki kalam

कलयुगी बेटे की करतूत - पहले सर पर मारी हथौड़ी फिर उस्तरा से बाप का गला रेता।

 

कलयुगी बेटे की करतूत - पहले सर पर मारी हथौड़ी फिर उस्तरा से बाप का गला रेता।






विकास की कलम/जबलपुर 


थाना माढोताल अतंर्गत वृद्ध की हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश

हथौडी से सिर में हमला कर एवं उस्तरा से गला रेतकर वृद्ध पिता की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार,

घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, उस्तरा जप्त

 

जबलपुर के थाना माढ़ोताल में  12 सितंबर को मदर टेरेसा नगर स्थित एक घर में रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना घटित हुई। जिसके बाद आरोपी बड़े शौख से तीर्थ दर्शन करने मैहर भी चला गया। दरअसल मदर टेरेसा कॉलोनी में एक घर से अधिक बदबू आने  की सूचना पर पहॅुची पुलिस को मोकेे पर उपस्थित राजू यादव उम्र 52 वर्ष निवासी शिव शक्ति हनुमान मंदिर के पास मदर टेरेसा ने बताया वह टेंट का व्यवसाय करता है उसके पड़ौस के मकान से अत्याधिक बदबू आ रही थी उक्त मकान में अजीत सिंह अपने बेटे अमरजीत सिंह के साथ निवास करते हैं अमरजीत सिंह से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया जो बंद आ रहा है ।


क्या आपने देखा है जबलपुर का 3 करोड़ की लागत वाला सरकारी स्कूल


               पुलिस द्वारा अजीत सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर देखा अजीत  सिंह घर में सामने वाले कमरे की बेड में मृत अवस्था में पड़े थे जिनके गले सिर माथा में चोट है पूरा शरीर फूला है शव से अत्याधिक बदबू  आ रही है, कमरे के पीछे किचिन के रैक पर एक हथौड़ी पड़ी है जिस पर खून लगा हुआ था किसी अज्ञात व्यक्ति ने अजीत सिंह उम्र  82 वर्ष के गले को रेतकर तथा सिर माथे पर किसी ठोस वस्तु से मारकर हत्या कर दी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 646/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी। 


वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन की प्रथा बंद । अब अमीर हो या गरीब एक ही लाइन में लगकर करेंगे दर्शन


टीम द्वारा प्रथम संदेही मृतक के पुत्र अमरजीत सिह की तलाश के दौरान विश्वनीय मुखबिर से अमरजीत सिंह के रेल्वे स्टेशन मे होने की सूचना मिलने पर दबिश दते हुये अमरजीत सिंह को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जिसने पिता की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि मेरे पिता अजीत सिह काम पर नही जाने को लेकर बार-बार टोकते थे चूकि मुझे काम पर जाना पसंद नही था जिस कारण मैने गुस्से मे आकर दिनॉक 11-9-25 को अपने पिता जी को हथोडी से सिर मे मारकर चोट पहुंचा दी तथा उस्तरा से गला काट कर हत्या कर दी एवं उस्तरा को घर में छिपाकर कटनी चला गया जहॉ से दूसरे दिन मैहर चला गया था, मैहर से जबलपुर वापस लौटा है।

            घटना स्थल से मिली हथौडी एवं आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त  उस्तरा तथा घटना वक्त पहने हुये खून आलूदा कपडे जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

बहन के प्रेमी का सफाया करने कैसे कातिल बन गया भाई .. पढ़े पूरी खबर


*उल्लेखनीय भूमिका-* अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक गनपत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक निकेश,  सचिन मेहरा, पुष्पराज जाट, बालकराम की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने