बच्चियों ने फक्र से कहा..ये प्राइवेट स्कूल नहीं..3 करोड़ की लागत वाला हमारा सरकारी स्कूल है।
विकास की कलम/जबलपुर।
जबलपुर में चेरीलाल क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाली बच्चियों के आंखों में उसे वक्त पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनने की ललक जाग उठी। जब उन्होंने अपने सरकारी स्कूल को प्राइवेट स्कूल से भी ज्यादा सुंदर और सुव्यवस्थित देखा। पहली नजर में तो यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि यह कोई सरकारी स्कूल है। बल्कि लोगों ने सोचा कि शायद किसी बड़ी संस्था ने बच्चों के लिए एक नया प्राइवेट स्कूल तो नहीं बना दिया।
दरअसल शुक्रवार को शहर के संभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत चेरीताल वार्ड स्थित 3 करोड़ रूपये की लागत से प्राईवेट स्कूल की तर्ज पर बना चेरीताल लीलाधर शासकीय कन्या शाला स्कूल का लोकार्पण किया गया। यह अपने आप में चर्चा का विषय इसलिए भी है क्योंकि प्राइवेट स्कूल जैसी तमाम सुख सुविधाओं से लैस यह एक सरकारी स्कूल का लोकार्पण समारोह था। जिसे लेकर शहर वासियों के साथ-साथ क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित थे। वे मन ही मन यह सोचकर इठला रहे थे कि अब वह भी अपने स्कूल की दोस्त अन्य बच्चों पर जमा पाएंगे और फक्र से कह पाएंगे कि उनका स्कूल भी किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है।
नगर निगम मद से बने इस भव्य स्कूल का लोकार्पण महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पूज्यसंत स्वामी श्री नरसिंह दास जी महाराज, वासुदेव शास्त्री जी महाराज, क्षेत्रीय विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, अखिलेश जैन, एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर, डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, अंशुल राघवेन्द्र यादव, रजनी कैलाश साहू, एवं वार्ड पार्षद प्रतिभा भापकर की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। लोकार्पण समारोह के दौरान क्षेत्र की 600 छात्राओं के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दी उसमें से कईयों के ऑंखों में खुशी के ऑंसू भी छलक उठे।
वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन की प्रथा बंद । अब अमीर हो या गरीब एक ही लाइन में लगकर करेंगे दर्शन
जानिए क्यों खास है ये सरकारी स्कूल
यह स्कूल सिर्फ नाम से सरकारी स्कूल है लेकिन इसमें सुविधा सभी निजी विद्यालयों की तर्ज पर उपलब्ध कराई गई है। बात की जाए तो इस नव निर्मित भवन में 15 क्लास रूम है इसके साथ ही 4 गर्ल्स एवं बॉयज टॉयलेट का निर्माण कराया गया है जहां निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस सरकारी स्कूल में तीन स्टोर रूम एक वाइस प्रिंसिपल रूम, किचन, स्टाफ रूम, स्पोर्ट्स रूम, पैंट्री ,वेटिंग एरिया ,लाइब्रेरी , एवं चार लैब का निर्माण कराया गया है। इस सरकारी स्कूल में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जो एक निजी विद्यालयों में बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है।लोकार्पण समारोह में ये रहे उपस्थित
परमपूज्य संत श्री नरसिंह दास दी महाराज, वासुदेव शास्त्री जी महाराज, की गरीमामयी उपस्थिति एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुख्य आतिथ्य, उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय की अध्यक्षता एवं महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, अखिलेश जैन, एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर, डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू एवं वार्ड पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस उपलब्धि के अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी अखिलेश जैन, पंकज दुबे, श्याम साहनी पार्षद श्रीमती सोनिया रंजीत सिंह, श्रीमती रेणु कोरी, श्रीमती अर्चना सिसोदिया, श्रीमती कविता रैकवार, सुश्री कृष्णा चौधरी, अतुल जैन दानी, हर्षित यादव, श्रीमती अंजना अग्रहरि, श्रीमती वर्षा मनोज सेन, श्रीमती मोनिका पुष्पेन्द्र सिंह, श्याम साहनी, शरद काबरा, प्रहलाद अग्रवाल, डॉ के सी देवानी, डॉ रमेश असावा, रवि बाजपेई, चैतन्य भट्ट, नीलेश रावल, संदीप जैन गुड्डा, सुधांशु गुप्ता, पंकज दुबे, नरेंद्र साहू, राजेन्द्र व्यौहार, रमेश रैकवार, नवीन रिछारिया, नरेंद्र खरे, आशीष चौधरी, शैलेश पटेल, माया गुजराती, अजय पटेल, आलोक चनपुरिया, अशोक चौधरी, अंबर दुबे, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, निशांत गुलाबवानी, लाला जायसवाल, सौरभ अग्रहरि, शंकर नेता, काशी चौधरी, किशोर बर्मन, कल्पना तिवारी, सुधा तिवारी, प्रार्थना यादव, सुधा ठाकुर, रीता खरे, अनीता गुप्ता, ज्योति अहिरवार, सुहागा चौधरी, संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती, उपयंत्री खुशबू पटैल, के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।बहन के प्रेमी का सफाया करने कैसे कातिल बन गया भाई .. पढ़े पूरी खबर
इनका कहना है।
इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब प्राईवेट स्कूलों में जैसी पढ़ाई होती है और वहॉं जो सुविधाएॅं मिलती है, उससे बेहतर सुविधाएॅं शासकीय लीलाधर कन्या शाला में छात्राओं को मिलेगी।
जगत बहादुर सिंह अन्नू (महापौर)
क्षेत्रीय विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा 3 करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्कूल का निर्माण कराया गया है, इसके लिए महापौर सहित नगर निगम को ढेरसारी शुभकामनाएॅं बधाई। उन्होंने कहा कि अब लीलाधर शासकीय कन्या शाला स्कूल की बेटियॉं भी अच्छे माहोल में सुविधा के साथ अध्ययन कर सकेंगी। विधायक डॉं. पाण्डेय ने बताया कि नवनिर्मित स्कूल में 15 क्लास रूम, 4 गर्ल्स एवं वॉय टॉयलेट, 3 स्टोर रूम, वाइस प्रिंसिपल रूम, किचिन, स्टॉफ रूम, स्पोर्ट रूम, पेन्ट्री, वेटिंग एरिया, लाईब्रेरी, 6 स्टेयर्स एवं 4 लैब का निर्माण कराया गया है।
डॉं. अभिलाष पाण्डेय (भाजपा विधायक)
इस अवसर पर क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्रीमती प्रतिभा विध्येश भावकर ने भी स्वागत उद्बोधन दिया और लोकार्पण के मौके पर पधारे सभी सम्माननीय गणमान्यजनों और अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
जबलपुर jabalpur
EDITORIAL
information
jabalpur
Jan-samsyaa
Madhya Pradesh
Politics
SOCIAL-MEDIA
SPECIAL-NEWS
top