Vikas ki kalam

बहन के प्रेमी को जंगल में बुलाकर कर दी नृशंस हत्या

बहन के प्रेमी को जंगल में बुलाकर कर दी नृशंस हत्या..




विकास की कलम/जबलपुर।

जबलपुर की बरगी तहसील के अंतर्गत हुए जगन्य हत्याकांड का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है बरगी नगर के घंसौर रोड पर मिली युवक की संदिग्ध लाश के मामले में तफ्तीश करते हुए पुलिस ने 20 दिन के अंदर ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि घंसौर के कूदो गांव में रहने वाले सत्येंद्र उईके की हत्या 

ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के वीर जवानों को किया गया सम्मानित

 सचिन यादव, ददुआ उर्फ बृजलाल उर्फ बृजेश, बिहारी उर्फ आशीष धुर्वे और शिवदीन उइके ने की थी। घटना के बाद आरोपी चेन्नई भाग गए थे जैसे ही पुलिस को मुखड़े से सूचना मिली कि आरोपी लौट रहे हैं और नागपुर के समीप है पुलिस ने घेराबंदी का सभी आरोपियों को दबोच लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से वारदात के दौरान प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।


छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने गए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी


आरोपियों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बिहारी उर्फ आशीष की बहन एवं सतेन्द्र के मध्य प्रेम संबंध होने से एवं भाई को राखी न बांधने से रुष्ट होकर बिहारी उर्फ आशीष ने अपने चार दोस्तो के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाकर 15 अगस्त को  सतेन्द्र उइके के दोस्त ददुआ से सतेन्द्र को जंगल मे बुलवाकर गला घोंटकर धारदार कडे़ से गला रेतकर एवं चेहरा पत्थर से कुचलकर हत्या कर लाश को छुपा दिया था। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पत्थर, लोहे का धारदार कडा, मोबाईल जब्त किए।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने