जबलपुर अधिवक्ता संघ का विरोध प्रदर्शन ,
हाईकोर्ट चौराहे पर बनाई मानव श्रृंखला
विकास की कलम/जबलपुर।
अधिवक्ताओं का कहना है कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद सरकार द्वारा उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिसके चलते समस्त अधिवक्ताओं में गहरा रोष है और वे अब गांधीवादी तरीके से क्रमिक आंदोलन शुरू करने को विवश हैं।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर जिला दण्डा धिकारी एवं शासन स्तर पर बार-बार याद दिलाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संघ के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी को ज्ञापन
भी सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए निर्माणाधीन नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ऑडिटोरियम का कार्य लंबे समय से अटका हुआ है। उच्च न्यायालय कमेटी द्वारा इसका स्टीमेट स्वीकृत होने के बावजूद शासन ने आज तक राशि जारी नहीं की, जिसके कारण निर्माण अधूरा पड़ा है।
इसके अलावा उच्च न्यायालय अधिवक्ताओं की बैठक हेतु प्रस्तावित बिल्डिंग का शिलान्यास हुए पाँच महीने बीत चुके हैं, लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ, जिससे असंतोष बढ़ता जा रहा है।
For video news click here
पत्रकारों की तरह अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना लागू करने की मांग लंबे समय से लंबित है। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन योजना शुरू करने की मांग भी कई बार रखी जा चुकी है, लेकिन शासन ने आज तक कोई पहल नहीं की है। इसी प्रकार, अधिवक्ताओं पर लगातार बढ़ रहे हमलों को देखते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का आश्वासन भी वर्षों से अधूरा पड़ा है, जबकि कई राज्यों में यह एक्ट पहले से लागू है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इन मांगों का समाधान
नहीं किया गया, तो अधिवक्ता समुदाय अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए बाध्य होगा। हाई कोर्ट चौराहे पर आयोजित यह शांतिपूर्ण मानव श्रृंखला प्रदर्शन अधिवक्ताओं की नाराजगी और उपेक्षा के खिलाफ एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट विकास की कलम जबलपुर।
नहीं किया गया, तो अधिवक्ता समुदाय अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए बाध्य होगा। हाई कोर्ट चौराहे पर आयोजित यह शांतिपूर्ण मानव श्रृंखला प्रदर्शन अधिवक्ताओं की नाराजगी और उपेक्षा के खिलाफ एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट विकास की कलम जबलपुर।
