Vikas ki kalam

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन.. एक्शन में पुलिस 40 गिरफ़्तार



छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन..
एक्शन में पुलिस 40 गिरफ़्तार





विकास की कलम/जबलपुर


जबलपुर में एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा महा विद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव का आयोजन किया गया था । जिसके तहत शहर के टाउन हॉल में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हजारों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े । इधर पहले से पूरी तैयारी पर बैठी पुलिस ने बैरिकेड लगाते हुए उन्हें घंटाघर चौराहे पर ही रोक लिया। कलेक्ट्रेट कार्यालय जाने से रोके जाने को लेकर छात्र संघ के कार्यकर्ता बेकाबू हो गए। कार्यकर्ता आगे बढऩे के लिए बैरिकेड पर चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें खींचकर नीचे उतारा। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई। पुलिस की समझाइस के बाद भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को तितर बितर किया । इस दौरान 40 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का कहना है कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं होने देना चाहती है। जबकि प्रदेश के सभी महाविद्यालय और कॉलेज छात्रों से चुनाव का शुल्क वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों का संवैधानिक अधिकार है। इसे दबाना लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार करने जैसा है।

सार्थक ऐप अटेंडेंस के विरोध में जबलपुर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का ज्ञापन

मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बीते 8 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए। चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था। कोर्ट ने पूछा था कि छात्र संघ चुनाव कराने में आखिर समस्या क्या है। याचिका में हाईकोर्ट को यह भी बताया है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्येक छात्र से 250 रुपए शुल्क लेता है। फिर भी चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया 2017 से ही बंद है।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने