Vikas ki kalam

सार्थक ऐप अटेंडेंस के विरोध में जबलपुर में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का ज्ञापन।


सार्थक ऐप अटेंडेंस के विरोध में जबलपुर में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का ज्ञापन।




विकास की कलम/जबलपुर

जबलपुर के न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश द्वारा सार्थक अप के माध्यम से लगाई जाने वाली अटेंडेंस का विरोध करते हुए सार्थक ऐप से उपस्थित बंद करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जबलपुर के क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय में प्रेषित किया गया। ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे विषम और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कार्यों का पालन करते हुए सेवाएं प्रदान की जाती है इस दौरान आंगनबाड़ियों से लेकर अन्य जगहों तक बिना नेटवर्क और लाइट की व्यवस्था वाली जगह पर भी जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को जाना पड़ता है कोविड काल से लेकर टीकाकरण कार्यक्रम सभी जगह स्वास्थ कर्मचारी द्वारा मैदानी स्तर पर अपनी सेवाओं का बेहतर प्रदर्शन किया गया है।


मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने कलेक्टर से मांगा स्थानीय अवकाश


लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा एक पत्र के माध्यम से सार्थक अप के जरिए उपस्थिति दर्ज करने का पत्र जारी किया गया है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में 53 विभागों में से किसी भी विभाग में सार्थक ऐप से हाजिर नही लगाई जा रही केवल लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में ही सार्थक ऐप से हाजिर लगाने के लिए पत्र जारी किये गये। उन्होंने मांग की है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को सार्थक अप में उपस्थित लगाने के दायरे से पृथक किया जाए।


खबरों में आगे जारी है..

उड़ान भरते ही अचानक करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग...जानिए क्या है मामला...क्यों मचा विमान यात्रियों में हड़कंप...


रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई अक्षय कुमार की यह फिल्म... हाईकोर्ट तक जा पहुंची बात..






एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने