Vikas ki kalam

'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को अंजाम देने वाले वीरों से मिले शाह... दिल्ली में किया सम्मानित । इस मौके पर सीएम साय और डिप्टी सीएम शर्मा भी रहे मौजूद

 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को अंजाम देने वाले वीरों से मिले शाह... दिल्ली में किया सम्मानित।
इस मौके पर सीएम साय और डिप्टी सीएम शर्मा भी रहे मौजूद





विकास की कलम/नई दिल्ली (एजेंसी)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने करेंगुट्टालु पहाड़ी पर 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा के जवानों से नई दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने एक्स पर इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प है कि हम 31 मार्च, 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने वाले है।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने करेंगुट्टालु पहाड़ी पर चले अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में वीर जवानों द्वारा शौर्यपूर्ण प्रदर्शन कर अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सुरक्षाबलों के जवानों को बधाई दी।


छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने गए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक सभी नक्सली या आत्मसमर्पण न कर दें, पकड़े न जाएं या समाप्त न हो जाएं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम भारत को नक्सलमुक्त बनाकर ही दम लेने वाले है। 


पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले मामले में भावुक होते हुए मोदी बोले मां का स्थान सबसे ऊंचा होता है


शाह ने कहा कि गर्मी, ऊंचाई और हर कदम पर आईईडी के खतरों के बावजूद सुरक्षा बलों ने बुलंद हौसले के साथ अभियान को सफल बनाकर नक्सलियों का बेस कैंप समाप्त किया।


उड़ान भरते ही अचानक करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग...जानिए क्या है मामला...क्यों मचा विमान यात्रियों में हड़कंप...


उन्होंने कहा कि करें गुट्टालु पहाड़ी पर बने नक्सलियों के मटेरियल डंप और सप्लाई चेन को छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा के जवानों ने पराक्रम से नष्ट किया।


रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई अक्षय कुमार की यह फिल्म... हाईकोर्ट तक जा पहुंची बात..


नक्सलियों ने देश के सबसे कम विकसित क्षेत्रों को बहुत नुकसान पहुंचाया है, स्कूल और अस्पताल बंद किए और सरकारी योजनाओं को लोगों तक नहीं पहुंचने दिया। उन्होंने कहा कि नक्सलविरोधी अभियानों के कारण पशुपतिनाथ से लेकर तिरुपति तक के क्षेत्र में साढ़े 6 करोड़ लोगों के जीवन में नया सूर्योदय हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने