Vikas ki kalam

नागपुर में इंडिगो की इमरजेंसी लैंडिंग.. पक्षी के टकराने से लड़खड़ाया विमान।


नागपुर में इंडिगो की इमरजेंसी लैंडिंग..
पक्षी के टकराने से लड़खड़ाया विमान।




विकास की कलम/नागपुर

नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान कि अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल उड़ान भरने के महज कुछ ही समय बाद एक पक्षी विमान से टकरा गया था bird hit। इसी के बाद पायलट ने नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। घटना के समय विमान में 272 यात्री सवार थे। हवा में एक पक्षी से टकराने की वजह से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पायलट द्वारा समय पर की गई कार्रवाई की वजह से बड़ा हादसा टल गया. सभी यात्री सुरक्षित है । किसी को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बताया जाता है कि विमान के पक्षी से टकराने bird hit बाद वह लडखडाने लगा था। जिससे विमान में सवार यात्रियों में हड़बड़ाहट मच गई और सभी घबरा गए। लोगों से शांत रहने की अपील की गई।पायलट ने अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करके फौरन सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई अक्षय कुमार की यह फिल्म... हाईकोर्ट तक जा पहुंची बात..

मामले में जांच जारी

विमान को इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रुही का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नागपुर की इंडिगो कोलकाता उड़ान संख्या 6 ई 812 पर पक्षी के टकराने bird hit की आशंका है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं इमरजेंसी लैंडिंग करने के पीछे का कारण बर्ड हिट bird hit है। पक्षियों के टकराने को एविएशन इंडस्ट्रीज में एक बड़ा खतरा माना जाता है। खासकर टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय यह गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. कई बार पक्षियों के टकराने bird hit  se इंजन में पक्षी फसने से तकनीकी खराबी आ सकती है. पक्षियों का टकराना विमान के संचालन को खतरे में डाल सकता है।

शादी से मना करने पर प्रेमी ने कर डाली नाबालिक प्रेमिका की हत्या..जरूर पढ़ें सनकी प्रेमी की खूनी कहानी


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने