चिरैया की नजर पढ़ते ही हो जाती थी मोटरसाइकिल गायब।
विकास की कलम/जबलपुर
जबलपुर जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सारे सबूत स्वाहा करने की नियत से एक शातिर चोर ने ऐसा तरीका अपनाया की पुलिस कभी भी उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच सकती थी। दरअसल शहर की गलियों में घूम घूम कर लोगों की दो पहिया वाहनों पर अपनी सटीक नजर रखने वाले चिरैया का चोरी करने का अंदाज कुछ निराला है वह पलक झपकते ही सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल को गायब कर देता था और फिर वह कभी भी किसी को नजर नहीं आती थी इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि मोटरसाइकिल की चोरी होते ही वह मोटरसाइकिल से जुड़े सारे सबूत मिटवा दिया करता था। उसके इस मंसूबे को कामयाब करने के लिए कबाड़ियों की टीम लगातार मदद करती रहती थी आलम यह था कि यहां गाड़ी उठी और वहां गाड़ी गल जाती थी।
फ्लाई ओवर के फ़ोकट बाज फुकरों का पुलिस ने क्या किया इलाज...जरूर पढ़िए खास खबर...
For video news click here
गोहलपुर पुलिस की कबाड़ियों पर नजर
गोहलपुर थाना क्षेत्र में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरियों की वारदात सामने आ रही थी लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद भी ना तो चोरी की गाड़ियां मिल रही थी और ना ही गाड़ियों को चुराने का कोई सुराग। पुलिस लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही थी वहीं वाहन चेकिंग में भी चोरी के वाहनों की तफ़्तीश इसकी जा रही थी लेकिन किसी भी तरह की सफलता पुलिस को नहीं मिली।
सदन में क्यों धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद..जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
अचानक एक दिन गोहलपुर पुलिस को क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिलों की कटिंग होने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल ही कबड्डी के यहां दबिश दी तो उन्होंने पाया कि लंबे समय से यहां चोरी की गाड़ियों की कटिंग की जा रही थी। आगामी पूछताछ में एक वाहन चोर गिरोह का भी खुलासा हुआ जो शहर और ग्रामीण क्षेत्र से गाड़ियां चुरा कर कबाड़ियों को लाकर दिया करता था इसके बाद से ही पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को दबोचने के लिए घेराबंदी करनी शुरू कर दी।
पुलिस के हफ्ते चढ़ा शातिर चिरैया
सूचना पर पुलिस दल ने छानबीन के उपरांत चिरैया नाम के युवक को पकड़ा। युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम बताए। पुलिस ने तीनों युवकों को भी पकड़ा। पुलिस छानबीन यह सामने आया कि चारों युवक मोटरसाइकिल चोरी किया करते हैं। इन मोटरसाइकिलों को एक कबाड़ी के यहां बेच देते हैं। यह सभी युवक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर रेकी किया करते थे और जिसे जहां-तहां से मौका मिलता वह मोटरसाइकिल चोरी कर लिया करता। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पांच साबुत और 15 खुली हुई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
रायगढ़ जेल में हुई प्लानिंग और छूटते ही कर डाली खितौला बैंक डकैती.. पढ़िए पूरी कहानी..
इनका कहना है
निश्चित पकड़ा गया आरोपी काफी चाहते रहे जो की चोरी करने की तत्काल बाद कबाड़ी को गाड़ी काटने के लिए दे देता था हमने आरोपियों गिरफ्तार किया है जिसने गुनाह कबूल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल भी जप्त करवाई है आरोपी से पूछता जारी है।अन्य वार दातों का भी खुलासा हो सकता है।
सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर