जबलपुर ।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोध्दार के प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हैरिटेज कंसर्वेशन परियोजना के अंतर्गत राजा गोकुलदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने बताया कि इस कार्य के अंतर्गत धर्मशाला को अपने मूल रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया गया है। राजा गोकुलदास धर्मशाला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पुरानी पद्यति का उपयोग किया गया जिसमें गुड़ बेल चूना इत्यादि का उपयोग किया गया है इसके साथ ही इसके अंदर लगे फाउंटेन को पुनः सुधार कर शुरू किया गया है। गार्डन एरिया को भी पुनः निर्मित किया गया है। भविष्य में हैरीटेज कैफे के रूप में इसे संचालित करने की योजना भी स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही है।
नगर निगम जबलपुर ने इन बकायेदारों की संपत्ति कर ली है कुर्क
ऐसा क्या हुआ कि भाजपा नेता ने महिला को जड़ दिया तमाचा
जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी
फर्जी दस्तावेज के आधार पर तीन करोड़ की कर डाली धोखाधड़ी
रांझी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ......
इसके अतिरिक्त रांझी की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने मिनी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स बनाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एलएन ब्वायज स्कूल में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण राशि रूपये ३.२ करोड़ की लागत से किया जा रहा है जिसमे जबलपुर शहर के खिलाड़ियों के लिए कई तरह की सुविधाए जैसे बास्केटबॉल कोर्ट बैडमिंटन जिम्नेजियम् हॉल एवं एक मल्टीपर्पज हॉल जिसमें टेबिल टेनिस या बिलियर्ड्स इत्यादि उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त एडमिन रूम टॉयलेट की सुविधा भी इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध होंगी।