Vikas ki kalam

वाहन चैकिंग के दौरान पूर्व महापौर और यातायात पुलिसकर्मी के बीच विवाद।

  

वाहन चैकिंग के दौरान पूर्व महापौर और यातायात पुलिसकर्मी के बीच विवाद।




विकास की कलम/जबलपुर

जबलपुर के बलदेवबाग में गुरुवार रात उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान पूर्व महापौर और एक टैफिक पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की और झूमाझटकी तक की स्थिति निर्मित हो गई। 

जानकारी लगते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पूर्व महापौर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।


यह है पूरा मामला

पूरा मामला वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के साथ की जाने वाली बदतमीजियों और मनमानियां से जुड़ा है बताया जा रहा है कि पूर्व महापौर प्रभात साहू अपने किसी कार्य से बलदेव बाग से होकर गुजर रहे थे तभी वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनके गाड़ी की चाबी निकाली गई जब ट्रैफिक पुलिस से पूर्व महापौर प्रभात साहू ने चाबी निकालने का कारण पूछा तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा पूर्व महापौर के साथ बदतमीजी और गाली गलौज की गई इस बात से नाराज पूर्व महापौर प्रभात साहू ने ट्रैफिक पुलिस की आमर्यादित कार्यवाही को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। 




पूर्व महापौर के साथ हुए दुर्व्यवहार की बात जैसे ही अन्य लोगों को पता चली देखते ही देखते वहां सैकड़ो भाजपा समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी जिसके बाद पुलिसिया कार्यवाही का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थक पूर्व महापौर प्रभात साहू के साथ बलदेव बाग क्षेत्र में भी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसिया रवैया और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बात को लेकर नारेबाजी करने लगे।


मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

देखते ही देखते हैं वाहन चेकिंग का यह विवाद तूल पकड़ने लगा और मामले की भनक लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बीमा के पर पहुंच गए इस दौरान उन्होंने पूर्व महापौर प्रभात साहू को मामला शांत करने का निवेदन किया। इस दौरान सांसद आशीष दुबे विधायक अभिलाष पांडे पूर्व मंत्री शरद जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे ।


 ब्यूरो रिपोर्ट विकास की कलम जबलपुर।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने