ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम में शेयर की जैकी चैन के साथ तस्वीर।
विकास की कलम/फिल्मी दुनियां
हाल ही में अमेरिका में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हॉलीवुड के दिग्गज स्टार जैकी चैन से मुलाकात की। जैकी से हुई मुलाकात के बाद ऋतिक ने अपने अनुभव अपने फैंस के साथ साझा किये। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जैकी चैन के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में उन्होंने कुंग फू फाइटिंग गाना लगाया, जो उन्होंने जैकी चैन के शानदार मार्शल आर्टस करियर को समर्पित किया। ऋतिक ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा सर, मेरी टूटी हड्डियां आपकी टूटी हड्डियों को याद करती हैं। उनके इस कैप्शन पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया औरसोशल मीडिया पर दोनों सितारों की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई। जैकी चैन और ऋतिक, दोनों ही दुनिया भर में अपने शानदार एक्शन और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उनका एक फेम में आना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा।
इस सोनोग्राफी सेंटर में होता था गलत काम..फिर पहुंच गई अधिकारियों की फौज़... पढ़िए पूरी खबर
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी गर्लफेंड सवा आजाद के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 26 अक्टूबर को कुछ रोमांटिक तस्वीरेंसाझा की थीं, जिनमें दोनों ठंडी हवाओं के बीच एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, सर्दियों में सैर से बेहतर कुछ नहीं फैंस ने इस पोस्ट पर भी ढेरों प्यार और कमेंट्स किए। ऋतिक अब अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनका पहला शो 'स्टॉर्म' एक थ्रिलर वेब सीरीज होगी, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।शो का निर्देशन अजीतपाल सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने 'टब्बर' और 'फायर इन द माउंटेंस' जैसी प्रशंसित रचनाएं की हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और ऋतिक इसके निर्माण मेंसक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
खाटू श्याम के जन्मदिन पर उमड़ी लाखों की भीड़..जानिए कौन है हरे के सहारे...
