Vikas ki kalam

नाग पंचमी में सपेरों की शामत..अधिकारियों को देख दौड़ लगाते दिखे सपेरे

नाग पंचमी में सपेरों की शामत..

अधिकारियों को देख दौड़ लगाते दिखे सपेरे 




विकास की कलम/जबलपुर

www.vikaskikalam.com 


मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में नागपंचमी पर सांप दिखाने निकले सपेरे हवालात में पहुंच गए. जबलपुर में नाग पंचमी पर नागों को पिटारे में बंद कर घूमने वाले सपेरों की वन विभाग ने जमकर धरपकड़ की. इस दौरान 30 से अधिक सांपों को रेस्क्यू किया गया, आपको बता दे कि नाग पंचमी पर सांपों पर अत्याचार करने वाले सपेरों की धरपकड़ के लिए जिले में वन विभाग की कई टीमें सक्रिय हैं. जो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कार्यवाही कर रही थी है। वन विभाग ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान 30 सपेरों को पकड़ा गया है। वहीं, सपेरों ने पकड़े जाने पर बताया कि यह उनका पुश्तैनी कार्य है और वह पीढ़ियों से इस कार्य को करते आ रहे हैं. सर्प को पकड़ने के बाद वह उसके विष दंत निकाल देते हैं,ताकि खतरा न हो. हिंदू धर्म में मान्यता है कि नागपंचमी पर्व पर नागों के दर्शन और पूजा करने से पुण्य मिलता है. यही वजह है कि सपेरे नाग पंचमी की मौके पर सांपों को पकड़कर घर-घर पूजा करने के लिए ले जाते हैं, जो कि नियमों के खिलाफ है.।




वन विभाग की टीम ने बताया कि सपेरे घने जंगलों से सांपों को पकड़ते हैं और उन्हें कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखते हैं, ताकि नागपंचमी पर सांप दूध पी सके।दरअसल,सांप संरक्षित वन्य जीव की श्रेणी में आता हैं. इनको मारना, पकड़ना, डिब्बा में बंद करना, विष की थैली निकालना, चोट पहुंचाना, और प्रदर्शनी लगाना अपराध है। वन विभाग में जानकारी देकर बताया कि उनके द्वारा चलाया गया अभियान 26 तारीख से 31 तारीख तक अनवरत चलता रहेगा इस दौरान सपेरे की धर पकड़ करते हुए सांपों का रिस्क भी किया जाएगा उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की मुकाबले इस वर्ष सपेरे की संख्या में कमी आई है आम जनता जागरुक हुई है और वह खुद भी वन विभाग को सूचना देता है। 

 अपूर्व शर्मा वन अधिकारी 


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने