Vikas ki kalam

जबलपुर में नेपाली युवक की फर्जी नागरिकता लेने का मामला , केंट विधानसभा में दर्ज करा लिया था नाम

जबलपुर में नेपाली युवक की  फर्जी नागरिकता  लेने का मामला  , केंट विधानसभा में दर्ज करा लिया था नाम..




विकास की कलम/जबलपुर

जबलपुर के सिविल लाइन थाना में नेपाल की नागरिकता प्राप्त एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल उक्त युवक ने पहले तो कैन्ट विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इसके बाद अपने लिए पासपोर्ट भी बनवा लिया। भारत से कहीं और जाने की फिराक में वह दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सुरक्षा बलों की टीम द्वारा पकड़ा गया और जबलपुर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। 




जिसके बाद बुधवार को रांझी एसडीएम रघुवीर सिंह के प्रतिवेदन पर आरोपी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि पवित्र अपार्टमेन्ट निवासी दीपक थापा कुछ सालों से जबलपुर में रह रहा था। बीते 22 मई को वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। वहां से काठमांडू की फ्लाइट से आगे जाने वाला था। तभी सुरक्षा जांच के दौरान हुई पूछताछ में यह पता चला कि वह नेपाल का निवासी है और कुछ साल पहले वह भारत आया और फिर यहीं बस गया था।

विकास की कलम (डिजिटल) में वीडियो खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें




 पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसने कैन्ट विधानसभा क्रमांक 99 की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था। इसी मतदाता सूची के आधार पर अन्य दस्तावेज और भारतीय पासपोर्ट भी बनवाया लिया। एयरपोर्ट के एडीशनल कमिश्नर कार्यालय से भरत निवार्चन आयोग को एक पत्र लिखा गया। बताया गया कि दीपक थापा की वोटर आईडी फर्जी है। यह पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचा। जिसमें एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस अब जांच कर यह पता लगा रही है कि आखिरकार दीपक यहां कब से रह रहा था और उसने यह फर्जीवाड़ा क्यों किया।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने