जबलपुर में अनोखी चोरी...
मिठाई का डिब्बा पार..
विकास की कलम/जबलपुर
जबलपुर के सिहोरा थाना अंतर्गत एक बेहद पेचिदा मामला सामने आया है। जो कुछ हद तक आपको गुदगुदा भी जाएगा दरअसल सिहोरा थाने पहुंचकर एक महिला ने अपनी मिठाई की दुकान से एक डब्बा मिठाई और रसमलाई चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई खास बात यह है कि महिला अपने साथ बाकायदा एक सीसीटीवी फुटेज भी लेकर आई जिसमें चोर द्वारा मिठाई चुराए जाने की वारदात कैद हो गई क्योंकि नए नियमों के अनुसार₹5000 से काम की चोरी को असंग अपराधों की श्रेणी में रखा जाता है लिहाजा पुलिस अब इस कश्मोकाश में है कि वह इस पूरे प्रकरण को किस तरह से डील करें। हालांकि जबलपुर पुलिस ने महिला को स्वांतना देते हुए। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है। पुलिस की मां ने तो यह मामला काफी अटपटा है फिर भी महिला की शिकायत पर सीसी फुटेज की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जारही है।