*मोहन कैबिनेट की बैठक आज, तबादला नीति को मिल सकती है मंजूरी, दिल्ली और जयपुर जाएंगे सीएम डॉ मोहन*
*भोपाल* मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें तबादला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। वहीं मंत्री परिषद की बैठक के बाद सीएम दिल्ली और जयपुर भी जाएंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11.30 बजे इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह पहुंचेंगे। जहां वे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.45 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1.20 बजे कैबिनेट की बैठक में शिरकत करेंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद दोपहर 3 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिल्ली से शाम 6.45 बजे जयपुर रवाना होंगे। जयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।