पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन
अहमदाबाद ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें बुधवार को उम्र संबंधी दिक्कतें बढ़ने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीराबेन को सांस लेने में समस्या के साथ-साथ कमजोरी महसूस हो रही थी। चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही सघन निगरानी में रखा। उपचार के दौरान गुरुवार की रात उनका निधन हो गया। अस्पताल ने बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया था कि पीएम मोदी की मां की हालत स्थिर है। बताया गया कि उनको हाई ब्लड प्रेशर की वजह से भर्ती कराना पड़ा था। उनकी ब्लड रिपोर्ट 2डी इको और सीटी स्कैन किया गया। हालांकि बाद सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं। मां की तबियत खराब होने की खबर मिलते ही पीएम मोदी भी बुधवार को उन्हें देखने अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में करीब डेढ़ घंटा बिताया था।