Vikas ki kalam

दिवाली से पहले जिला अस्पताल में धमाका

  

दिवाली से पहले जिला अस्पताल में धमाका ,
ईओडब्ल्यू ने फोड़ा छापामार कार्यवाही का बम..



विकास की कलम/जबलपुर...

जबलपुर जिले का स्वास्थ्य विभाग बीते लंबे समय से भ्रष्टाचार की जंजीरों में जकड़ता हुआ नजर आ रहा है। एक के बाद एक लगातार कार्यवाहियों के बावजूद भी जिला अस्पताल में पदस्थ भ्रष्ट अधिकारियों की करतूते थमने का नाम नहीं ले रही है। भ्रष्टाचार की ऐसी ही एक और गुत्थी को सुलझाते हुए जबलपुर के जिला अस्पताल में गुरुवार की दोपहर को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्ल्यू ने बड़ी छापा मार कार्यवाही की है। यह छापा मार कार्यवाही विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में की गई।

यह कार्यवाही एसपी ईओडब्ल्यू अनिल विश्वकर्मा के निर्देश मेडिकल रिएंबर्समेंट, निर्माण एवं मरम्मत कार्यों से जुड़े बिलों में आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर की गई। 


For video news click here 




ईओडब्ल्यू टीम ने सुबह अचानक कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू की। टीम ने अस्पताल प्रबंधन से कई रजिस्टर, भुगतान संबंधी फाइलें और बिल वाउचर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इन बिलों में लाखों रुपये के फर्जी भुगतान और हेराफेरी के संकेत मिले हैं।


सूत्रों की माने तो,जांच में कुछ ऐसे ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं के नाम सामने आए हैं जिनके माध्यम से निर्माण और मरम्मत कार्यों के भुगतान किए गए थे, जबकि वास्तविक कार्य संदिग्ध पाए जा रहे हैं। EOW टीम पूरे रिकॉर्ड का मिलान कर रही है ताकि गड़बड़ी की वास्तविक राशि और जिम्मेदार अफसरों की भूमिका का पता लगाया जा सके।

ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल इस कार्रवाई के बाद से ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।


ब्यूरो रिपोर्ट विकास की कलम जबलपुर 

www.vikaskikalam.com


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने