Vikas ki kalam

गढ़ाफाटक वाली बड़ी महाकाली को सवा किलो सोने का मुकूट अर्पित करने का लक्ष्य श्रद्धालुओं से यथा संभव दान करने की अपील

गढ़ाफाटक वाली बड़ी महाकाली को सवा किलो सोने का मुकूट अर्पित करने का लक्ष्य
श्रद्धालुओं से यथा संभव दान करने की अपील।




विकास की कलम/जबलपुर

जबलपुर। श्री वृहत महाकाली महोत्सव समिति कालीधाम गढ़ाफाटक में पिछले १२६ वर्षों से स्थापित की जा रही माता महाकाली की प्रतिमा शहर के साथ-साथ पूरे देश प्रदेश में आस्था का केन्द्र बिन्दू है। श्रद्धालुओं की मंशा अनुरूप समिति ने संकल्प लिया है कि माता महाकाली को सवा किलो सोने का मुकुट तैयार कराके चढ़ाया जाये। संकल्प बड़ा है लेकिन उससे बड़ी है, माता रानी की कृपा और श्रद्धालुओं की आस्था।यही कारण है कि जनसहयोग से यह संकल्प पूरा किए जाने की मंशा रखी गई है। 

श्रद्धा निधि दान करने हेतू आप इस क्यूआर कोड को भी स्कैन कर यथा संभव दान कर सकते है।





समिति के  पदाधिकारियों ने बताया कि बहुत से श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमता के अनुसार अर्थदान करने की इच्छा भी व्यक्त की है। लिहाजा समिति ने श्रद्धालुओं के संकल्प को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है निधि संग्रह होने पर सवा किलो सोने का मुकूट तैयार कराके माता महाकाली के माथे पर यह मुकूट समार्पित किया जाएगा।निधि संग्रह का काम नवरात्र से प्रारंभ होगा। श्रद्धालु समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर यथा शक्ति दान से सकते है नगद और ऑनलाईन दान करने के विकल्प मौजूद रहेगे।

संपर्क करें 8840271781,7828953171,9826150018

UPI ID 9826150018@ybl

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने