Vikas ki kalam

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के सम्मान में हुआ भव्य नागरिक अभिनन्दन समारोह ।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के सम्मान में हुआ भव्य नागरिक अभिनन्दन समारोह ।




विकास की कलम/जबलपुर।

जबलपुर नगर निगम द्वारा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर, देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड़, अत्याधुनिक विमानतल, ब्रॉडगेज परियोजना,  आईटी पार्क, पर्यटन स्थलो, डुमना नेचर रिजर्व, बरगी डेम क्रूज, फूड क्रॉफ्ट इंस्टिट्यूट, के साथ जनहित के ऐसे अनेक विकास कार्यो की सौगात देने वाले मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का नागरिक अभिनंदन करने आयोजित समारोह में जनता जनार्दन का सैलाब उमड़ पड़ा। 

लोकनिर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राकेश सिंह को आशीर्वाद प्रदान करने महापौर श्री जगत बहादुर सिंह के आग्रह पर संस्कारधानी के पूज्य संतगण पधारे और मंत्री श्री सिंह के साथ-साथ मंचासीन सभी अतिथियों और सामने बैठे गणमान्यजनों को आशीर्वाद दिया। अभिनंदन समारोह में शहर के 100 से अधिक संस्थाओं ने कैबिनेट मंत्री श्री सिंह का पुष्पहारों, अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। 





नगर निगम द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में मंत्री श्री राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज नगर निगम जबलपुर द्वारा महापौर श्री जगतबहादुर सिंह अन्नू के संयोजन में जो अभिनन्दन हुआ है इसके लिए मै ह््रदय से आभार व्यक्त करता हूँ, पर मैंने जबलपुर के विकास के लिए जो किया यह जबलपुर की जनता के द्वारा लगातार मिले आशीर्वाद का ही परिणाम है और जबलपुर की जनता का मै ऋणी हूँ और इस ऋण को उतराने की दिशा में मेरा हर कदम आगे बढ़ रहा है, जीवन का सर्वस्व न्यौछावर कर जबलपुर की जनता का ऋण उतारने का प्रयास करूॅंगा।


*जबलपुर का इतिहास समृद्ध और वैभवशाली रहा है*


मंत्री श्री सिंह ने कहा जबलपुर का इतिहास बहुत ही समृद्ध और वैभव शाली रहा है चाहे वह माँ रानी दुर्गावती का शासन हो या कलचुरी राजाओं का समय हो हम एक गौरव शाली वैभवशाली परम्परा से समृद्ध रहे है, कालांतर में जबलपुर के साथ अन्याय हुआ और हम पिछड़ गए. उन्होंने कहा मै जब सामाजिक और राजनैतिक जीवन में आया तब जबलपुर के पिछड़ेपन का दंश मुझे चुभता था और तब तय किया कि जबलपुर के विकास के लिए कार्य करना है मुझे जनता ने आशीर्वाद दिया और लोकसभा पंहुचा उसके बाद जबलपुर की कनेक्शविटी की दिशा में सबसे पहले प्रयास प्रारम्भ किये उसके बाद पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी के क्षेत्र में जबलपुर को आगे लें जाने के प्रयास किये जिसका परिणाम रहा कि वर्षों से अटकी ब्रॉडगेज परियोजना पूर्ण हुई, इटारसी से कटनी तक का इलेक्शरीफिकेशन हुआ, जबलपुर में आईटी पार्क बना, एयरपोर्ट का आधुनिकरण हुआ, जबलपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर बना, देश कि दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड बनने जा रही है, रीजनल साइंस सेंटर पूर्णता की और है ज़िन्दगी जियो पार्क का कार्यजल्दी ही प्रारम्भ होगा.


*अभी तो शुरुआत है, जबलपुर को बहुत आगे लें जाना है*



श्री सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब जबलपुर महानगर का स्वरूप ले चुका है और इस विकास की गति को और अधिक तेज करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूॅं, आने वाले समय में जबलपुर और तेजी के साथ विकास की राह में आगे निकलेगा, अभी तो यह शुरुआत है आगे और भी विकास के कार्य जनता को समर्पित किये जायेंगे जिनमे मॉं नर्मदा के तटो को सुन्दर, आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाया जायेगा और देश-प्रदेश से लोग मॉं नर्मदा जी का दर्शन करने पहुॅंचेगें। जबलपुर में फलाई ओवर का जाल बिछेगा, जिससे यातायात सुचारु होगा, जबलपुर से भोपाल तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनने वाला है जिससे जबलपुर से भोपाल की दुरी 3 घण्टे और जबलपुर से इंदौर की दुरी 4.5 घण्टे में पूरी होंगी, जबलपुर से प्रयागराज, जबलपुर से अंबिकापुर के लिए नया एक्सप्रेस वे बनेगा, माँ रानी दुर्गावती का संग्रहालय जो 100 करोड़ की लागत से बनेगा, जबलपुर के ठाकुरताल से शैलपर्ण उद्यान तक मदनम्हाल की पहाड़ियों पर ज़ू कम टाइगर सफारी की घोषणा मुख्यमंत्री जी कर चुके है। जबलपुर में दो स्थानों पर रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनेगा जिससे यातायात को गति मिलेगी और जनता को आवगामन का नया साधन भी उपलब्ध होगा.

उन्होंने कहा जबलपुर के विकास के लिए जिस कार्य के लिए मै प्रयास करता हुँ वह आने वाले 20-25 साल बाद की सोच के साथ उन्हें पूरा करने की योजना बनाता हुँ और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में जबलपुर के विकास में कोई कसर नहीं आने दूंगा यह विश्वास आपको दिलाता हूँ।


म.प्र. शासन के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने आज के ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह और इतनी अच्छी अनुशासित व्यवस्थाओं के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, सभी एम.आई.सी. सदस्यों, पार्षद साथियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना करते हुए सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

अभिनंदन समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि आज हम सब संस्कारधानी के लाड़ले सपूत और विकास पुरूष के नाम से जाने जाननेवाले म.प्र. शासन के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री श्री राकेश सिंह का अभिनंदन कर सौभाग्यशाली और गौरवांवित महशूस कर रहे हैं, महापौर श्री अन्नू ने कहा कि मंत्री श्री राकेश सिंह ने जबलपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर न केवल पहचान दिलाई है बल्की विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से संस्कारधानी के नागरिकों को फ्लाई ओवर, रिंग रोड़, रेल्वे की सुविधा में विस्तारीकरण, व्यवस्थित एयरपोर्ट के साथ-साथ अनेकों सौगाते प्रदान कर महानगर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है आज ऐसे विकास पुरूष और शहर के लिए समर्पित सच्चे नायक का अभिनंदन कर हम सब प्रफुल्लित हैं। अभिनंदन समारोह का शुभारंभ बैंड बाजे, आतिशबाजी, पुष्पवर्षा के साथ वंदेमातरम और दीप प्रज्जवलन कर मॉं सरस्वती की वंदन कर शुभारंभ हुआ।


For video news click here 




*लड्डू से तोला गया *

 मंत्री श्री सिंह के नागरिक अभिनन्दन में महाकौशल चेम्बर द्वारा उन्हें लड्डूओ से तोला गया, इसी के साथ सभी संस्थाओ ने उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, सुशील तिवारी इन्दू, डॉं. अभिलाष पाण्डेय, नीरज सिंह, संतोष बड़कड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोटिया, महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटैल के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी अखिलेश जैन के साथ एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू तथा समस्त पार्षदगण आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने