सर्राफा व्यापारी को धोखे से अगवा कर, वसूली 76 ग्राम सोने की फिरौती
विकास की कलम/जबलपुर....
जबलपुर मैं एक सर्राफा व्यापारी के साथ धोखे से उसे अगवा कर उसके पिता से 76 ग्राम सोने की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाले सराफा व्यापारी राजा राम सोनी के पुत्र अंकित सोनी के साथ अज्ञात जालसाजो ने धोखाधड़ी करते हुए उन्हें बंधक बनाया और फिर फिरौती के नाम पर उनके पिता से 76 ग्राम सोने की फिरौती ली। इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
यह है पूरा घटनाक्रम
पीड़ित अंकित सोनी ने जानकारी देते हो बताया कि वह सराफा में ज्वेलर्स की दुकान चलाता है।उनकी दुकान में दो युवक और एक युवती सोना बेचने आए थे। उन्होंने 35 ग्राम सोना बेचने की बात कही जब अंकित द्वारा सोना खरीदने से मना किया गया तो उन्होंने अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए बताया कि वह ग्राम बारेला के रहने वाले हैं। और उनके घर में और भी ज्यादा सोना रखा हुआ है अगर वह चाहे तो उनके साथ चलकर उनकी मां से बात कर बाकी का सोना भी खरीद सकते हैं।
आरोपियों ने फैलाया लालच का जाल
आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी अंकित सोनी को लालच के जाल में फसना शुरू किया इस दौरान उन्होंने अपनी मजबूरी बताते हुए ओने पौने दाम पर सोना बेच देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उनके पास बरेला में और भी सोना रखा है जो उन्हें बेचना है। अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाते हुए उन्हें सोना बेचने की बात कही। जालसाजो के बहकावे में आए अंकित ने उनके साथ बरेला चलने के लिए हां कर दी।रास्ते में एक-एक करके जुड़ते चले गए आरोपी
अंकित को विश्वास में लेने के लिए एक युवती भी उनके साथ बरेला जा रही थी जो उनकी ही साथी थी ताकि अंकित को या विश्वास हो सके की उसके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं हो रही है थोड़ी दूर चलते ही गोरा बाजार के आगे युवती बिलहरी में कहीं उतर गई और अन्य युवक ने अंकित को बरेला में ले जाकर उन्हें बंदी बना लिया ।For video news click here
पिस्टल अड़ाकर की मारपीट
इससे पहले की अंकित को समझ पाता आरोपियों ने बरेला के आगे से वीराने में गाड़ी को ले जाना शुरू कर दिया। इसके बाद एकांत जगह पर ले जाकर अंकित के खोपड़ी में माउजर अड़ा दी गई।इस दौरान अंकित के साथ मारपीट भी की गई । पीड़ित अंकित ने बताया कि उसे अर्धनग्न अवस्था में बेरहमी के साथ पीटा गया।
वीडियो कॉल लगाकर पिता से की फिरौती की मांग
अंकित की जोरदार पिटाई करने के बाद उन्होंने अंकित से पैसों की मांग की जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल करते हुए अंकित के पिता राजाराम को अंकित की जान की सलामती के बदले फिरौती देने की बात कही। वीडियो कॉल में अपने बेटे के सर पर बंदूक देखकर पिता राजा राम बेहद घबरा गए आरोपियों द्वारा 100 ग्राम सोना और 10 लाख रुपए नगद की लगातार मांग की गई। बाद में गुपचुप तरीके से आरोपी अंकित के साथ दुकान आए और क्षेत्र ग्राम सोना लेकर अंकित के साथ दोबारा गायब हो गए
जांच में जुटी पुलिस हर एंगल से हो रही जांच
मामले की सूचना मिलते ही तत्काल सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए बरेला तक पहुंची। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अंकित को घायल अवस्था में बरेला क्षेत्र से दस्तयाब किया है
इस अनूठे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही लोगों और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
www.vikaskikalam.com
Tags
जबलपुर jabalpur
AJAB-GAJAB
Crime
information
Jan-samsyaa
khulasa
Madhya Pradesh
police
SPECIAL-NEWS
STATE-NEWS
top