शादी समारोह में 4 साल की बच्ची बनी हवस का शिकार
विकास की कलम/जबलपुर
जबलपुर के मझगावां थाना अंतर्गत एक 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा था की बच्ची एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। तभी अचानक उसे अगवा कर लिया गया। इधर बच्ची के अचानक लापता हो जाने से उसके परिजन काफी परेशान हो गए और उसे गांव में यहां वहां ढूंढने लगे कुछ समय बाद बच्ची शादी समारोह में पहुंची जो खून से लटपट थी और उसके कपड़े फटे हुए थे। बच्ची ने अपने मां-बाप को आप बीती बताइ इसके बाद बच्चों के परिजन उसे लेकर मझगावां थाने पहुंचे। इस पूरे विषय पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव में एक बारात आई हुई थी । संदिग्ध के तौर पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है जिसे लगातार पूछताछ की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लियाजाएगा।
सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर