जबलपुर ।
बरगी थाना अंतर्गत ग्राम दादरा में दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई वहीं एक बुरी तरह घायल हो गया. हादस बरगी थाना क्षेत्र के मानेगांव स्थित महाकाल स्टोन क्रेशर में बन रहे वाहन रैंप की दीवार गिरने से हुआ. दीवार गिरने से तीन मजदूर बद गये. मौके पर पहुंची बरगी पुलिस ने स्थानीय जनों की मदद से तीनों को निकाला. लेकिन तब तक २ मजदूरों की मौत हो चुकी थी. वहीं घायल मजदूर को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम के लिये भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बरगी थाना प्रभारी रितेश पाण्डे ने बताया मानेगांव स्थित महाकाल स्टोन क्रेशर में कुछ दिन पहले दीवार का निर्माण कराया गया था. क्रेशर में मजदूर कार्य कर रहे थे. इस दौरान दीवार नवनिर्मित दीवार गिर गई. जिसमें ३ मजदूर ४५ वर्षीय नारायण कोल ३० वर्षीय दशरथ बरकड़े ५५ वर्षीय गिरधारी लाल दब गये. हादसे में नारायण कोल एवं दशरथ बरकड़े की मौत हो गई. वहीं गिरधारी का इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ठेकेदार से पूछताछ जारी......
पुलिस साथ काम कर रहे मजदूरों से पूरे घटनाक्रम की पूछताछ कर रही है. वहीं क्रेशर संचालक को पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है की हादसा क्यों हुआ और किसकी लारवाही से हुआ इसकी जांच की जा रही है.
मुआवजे की मांग..
बरगी में हुये दर्दनाक हादसे ने एक बार निर्माणाधीन साईटों पर बरती जा रही लापरवाही और जिम्मेदार विभागों की गफलत की कलई खोल दी है. साथी मजदूर और क्षेत्रीय जनों ने मृतक एवं घायल मजदूर के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.