जबलपुर।
थाना प्रभारी गोरखपुर एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम द्वारा गुप्तेश्वर हृदय नगर स्थित बडी अम्मा की कलारी के पास फेरी लगाकर घी बेचने वाले बसंत लाल गुप्ता उम्र 56 वर्ष के घर पर दबिश देते हुये मौके से पन्नियों में पैक किया हुआ 22 किलो घी, 20 किलो मक्खन, 9 लीटर सोयाबीन रिफाईंड आईल, गैस भट्टी, गंज आदि जप्त करते हुये घी की जांच हेतु मौके से फूड अधिकारियेां के द्वारा सैम्पल लिये गये हैं।
नगर निगम जबलपुर ने इन बकायेदारों की संपत्ति कर ली है कुर्क
ऐसा क्या हुआ कि भाजपा नेता ने महिला को जड़ दिया तमाचा
जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी
पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..
प्रारम्भिक पूछताछ पर बसंत लाल गुप्ता ने डालडा, मक्खन एवं सोयाबीन रिफाईण्ड आईल मिलाकर भट्टी में गर्म कर घी बनाना स्वीकार किया।
फूड अधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक बृजभान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।