अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार सम्मेलन का आयोजन
जबलपुर । खरपतवारों से होने वाले भारी नुकसान से निपटने के लिए और भविष्य की खरपतवार प्रबंधन रणनीतियों पर चर्चा करने के उद्धेश्य से इंडियन सोसाइटी ऑफ वीड सांइस भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर और आनंद कृषि विश्वविद्यालय आनंद गुजरात संयुक्त रूप से २०-२३ दिसंबर के दौरान आनंद कृषि विश्वविद्यालय गुजरात में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। सम्मेलन का मुख्य विषय खरपतवार की समस्याएं और प्रबंधन चुनौतियां भविष्य के परिप्रेक्ष्य जिस पर चर्चा हेतु देश और दुनिया भर से लगभग ५०० प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
यह सम्मेलन नई तकनीकों को टिकाऊ खरपतवार प्रबंधन समाधानों में बदलने के लिए मंत्र बनाने जा रहा हैं। इसके अलावा यह सम्मेलन निश्चित रूप से कुछ ठोस सिफारिशें लेकर आएगा जो नीति निर्माताओं वैज्ञानिकों शोधकर्ताओं छात्रों और किसानों के लिए उपयोगी हांगी। समग्र परिणाम किसानों की आय बढ़ाने और संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी उपयोगी होगा।