घमापुर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 20 जुआरी गिरफ्तार 18 हजार 370 रूपये जप्त
थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा ने बताया कि रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू कछियाना में दीपक उर्फ गप्पू शर्मा के मकान के बाहर खुले आंगन में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरीं ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः, विमल कश्यप निवासी कांचघर हनुमान टोरिया, पिं्रस कठैेरिया निवासी चुंगी चौकी दुर्गा मंदिर के पीछे, रोहित बघेल निवासी सिंधी गुरूद्वारे के पास , राममणि शुक्ला भारत सेवक समाज स्कूल के पास झामनदास चौक, संजय कश्यप निवासी कांचघर हनुमान टोरिया, शुभम सूर्यवंशी निवासी थाना घमापुर के पीेछे ,मोनू बेन निवासी मलैया भवन लेवर चौक थाना लार्डगंज, अंशुल सिंह निवासी जीसीएफ स्टेट, सुशांत विश्वकर्मा निवासी कांचघर हनुमान टोरिया, सौरभ सिह ठाकुर निवासी कांचघर हनुमान टोरिया, राहुल कश्यप निवासी कांचघर हनुमान टोरिया, दीपक उर्फ गप्पू शर्मा निवासी न्यू कछियाना बताये इसी प्रकार नटबाबा पहाडी पर दबिश देते हुये सिद्धार्थ , साकेत,? जयंत, राजबहादुर, सत्येन्द्र, अभिषेक, कृष्ण कुमार, लाकेश, संजय को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा, जुआरियों के पास एवं फडों़ से ताश के 52-52 पत्ते एवं नगद 18 हजार 370 रूपये जप्त किये गये
जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश रावत की सराहनीय भूमिका रही।