जिला आबकारी विभाग की तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत 75वें अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने आबकारी विभाग के केन्ट्रोलर जीएल मरावी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा बरॉट रोड से रसल चौक तक निकाली गई जहा इस अवसर पर आबकारी केन्ट्रोलर सहित समस्त स्टाफ ने हाथो में राष्ट्र ध्वज लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जहा इस दौरान स्टाफ ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आमजनमानस को तिरंगा वितरित करते हुए उन्हें 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों,कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज फहराने की अपील की ,वही यात्रा के दौरान लगभग आबकारी विभाग के द्वारा 500 तिरंगों का आमजनमानस को वितरण किया गया,
जहा आबकारी केन्ट्रोलर जीएल मरावी ने कहा की शासन के निर्देश अनुसार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर स्टाफ के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जहा आमजनमानस को झंडे वितरित कर 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में झंडे फहराने की अपील कर अभियान को सफल बनाने आह्वान किया गया है।