Vikas ki kalam

लिंग जांच गिरोह गिरफ्तार, 70-80 हजार लेकर लिंग जांच करने वाले गैंग का भंडाफोड़ डॉक्टर सहित तीन गिरफ्तार


लिंग जांच गिरोह गिरफ्तार,
70-80 हजार लेकर लिंग जांच करने वाले गैंग का भंडाफोड़
डॉक्टर सहित तीन गिरफ्तार




नई दिल्ली । 
गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 70 से 80 हजार रुपये लेकर लिंग जांच करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टीम ने डॉक्टर सहित तीन लोगों को पकड़ा। अल्ट्रासाउंड सेंटर से रिकॉर्ड जब्त करने के बाद मशीन सील कर दी गई। पुलिस ने शिकायत पर शनिवार को पटौदी थाने में मामला दर्ज कर डॉक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि इस मामले में अभी भी तीन लोग फरार हैं। 


डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि फर्रुखनगर और पटौदी इलाके में 70 से 80 हजार रुपये लेकर लिंग जांच की जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य एक गर्भवती महिला को लेकर उनके पास पहुंचे। उनके द्वारा 70 हजार रुपये मांगे गए। 13 जून को उनके द्वारा बताए गए कुलदीप नाम से खाते में 25 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 23 जून को 45 हजार रुपये नगद लेने के बाद 25 जून को सुबह दस बजे याकुबपुर झज्जर बुलाया। वहां पर टीम महिला को लेकर पहुंची। डॉ. बलराम नामक युवक बाइक से आया और उनको पटौदी के हेलीमंडी की तरफ लेकर चलने लगा।

 बलराम के साथ एक अन्य बाइक पर दो युवक अभिमन्यु और महेश भी चल रहे थे। कुछ दूर चलने के बाद वह लोग पटौदी के नागरिक अस्पताल के सामने ओम साई अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचे। बलराम उनको छोड़कर चला गया। वह लोग महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग जांच करने के लिए सेंटर के अंदर लेकर गए। वहां से टीम को इशारा मिलने पर लिंग जांच करते हुए डॉ. पुनीत, महेश और अभिमन्यु को टीम ने पकड़ लिया। डॉ. पुनीत द्वारा किए गए अल्ट्रासाउंड की पर्ची से पता चला कि आरोपियों द्वारा फर्जी नाम के साथ दस्तावेज तैयार किए गए थे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने