बिटकॉइन में गिरावट देखने को मिली
कई लाख रुपए पर कारोबार कम
प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में गिरावट देखने को मिल रही है। ये दोपहर 3 बजे 1.77न (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 39.80 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 71,843 रुपए की गिरावट आई है। इथीरियम की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है। इथीरियम में 0.28 की गिरावट देखी गई है। यह बीते 24 घंटों में 899 रुपए गिरकर 3.22 लाख रुपए पर आ गई है।
अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो टेदर और कारडानो कॉइन में तेजी देखने को मिल रही है।टेदर आज 0.16त्र की मामूली तेजी देखी गई। यह बीते 24 घंटों में 0.20 रुपए बढ़कर 79.88 रुपए पर पहुंच गया है।
रिजर्व बैंक ने अपने केंद्रीय बोर्ड से कहा है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह से बैन लगा देना चाहिए। शुक्रवार को की हुई बैठक में यह बात कही गई। सूत्रों ने जानकारी दी है कि के आंतरिक सदस्य प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी के पक्ष में नहीं हैं और इस पर सख्ती से पाबंदी लगाना चाहते हैं।
इससे पहले, सरकार ने भी संसद के मौजूदा सत्र में क्रिप्टोकरंसी के रेगुलेशन के लिए बिल लाने की तैयारी की थी, लेकिन वह फिलहाल टल गया है।