Vikas ki kalam

कोरोना टीका नहीं लगवाने वाले कर्मचा‎रियों को नौकरी से निकालेगा गूगल

वॉशिंगटन। कोविड नियमों का पालन न करने वाले कर्मचारियों को गूगल वेतन नहीं देगा। इतना ही नहीं उसने कहा है कि अगर कर्मचारी कोविड वैक्सीन नहीं लगवाता है, तो उसकी नौकरी जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल द्वारा दिए गए एक मेमो में कहा गया है कि कर्मचारियों के पास टीकाकरण की स्थिति घोषित करने और सबूत दिखाने वाले दस्तावेज अपलोड करने या चिकित्सा या धार्मिक छूट के लिए आवेदन करने के लिए 3 दिसंबर तक का समय था। बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद हाल के हफ्तों में लगभग 40 फीसदी अमेरिकी कर्मचारी ऑफिस लौटे हैं, लेकिन अब ओमिक्रॉन के कारण फिर से वर्क फ्रॉम होम जैसे हालात हो गए हैं। गूगल ने कहा था कि इस डेट के बाद गूगल उन कर्मचारियों से संपर्क करना शुरू कर देगा, जिन्होंने अपना स्टेटस अपलोड नहीं किया या जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था। गूगल ने कहा- जिन कर्मचारियों ने 18 जनवरी तक टीकाकरण नियमों का पालन नहीं किया है, उन्हें 30 दिनों के लिए पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव पर रखा जाएगा। इसके बाद 6 महीने तक अनपेड पर्सनल लीव और फिर सेवा समाप्त कर दी जाएगी। वहीं रॉयटर्स के मुताबिक गूगल ने एक रिपोर्ट पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह कहा ‎कि हम अपने उन कर्मचारियों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो टीका लगवा सकते हैं। गौरतलब है ‎कि गूगल ने वर्क फ्रॉम होम खत्म करने की सुविधा को टाल दिया है। गूगल ने अगस्त में कहा था कि वह नए साल में 10 जनवरी से हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करेगा, जिसके बाद वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी खत्म हो जाएगी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए रिटर्न टू ऑफिस प्लान पर अभी अमल नहीं किया जाएगा। गूगल के लगभग 60 देशों में 85 ऑफिस हैं।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने