अच्छी बारिश की मनोकामना के साथ हुआ
मेढक मेंढकी विवाह
राजधानी भोपाल में अच्छी बारिश हो इसके लिए एक अनोखा विवाह कराया गया... शहर के इंद्रपुरी में स्थित तुरंत महादेव मंदिर पर ओम शिव शक्ति सेवा मण्डल अच्छी वर्षा हो इसके लिए इंद्र देव को प्रसन्न कर रूठे मानसून को मनाने के लिए मिट्टी से निर्मित बर बधू को मास्क पहनाकर मेंढक मेंढकी का विवाह कराया गया...
कार्यक्रम में मेंढक मेंढकी के सात फेरों के बाद आठवां फेरा भी कराया गया जिसमें वचन लिया गया कि कोरोना से वचाव हेतु दो गज की दूरी, मास्क आवश्यक रूप से उपयोग किया जाएगा...
मंडल के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि वर्षा न होने के कारण वातावरण में अनेकों प्रकार की नई बीमारियाँ फैलने की आशंका है...इसलिए हमने आज मेढक मेंढकी का विवाह कर भगवान से वर्षा हो यह कामना की है....
रिंकू भटेजा, अध्यक्ष