Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

जानिए आखिर क्यों..?? अमेरिका ने लगाई पाकिस्तान को फटकार.. आखिर क्या है.. डेनियल पर्ल केस

जानिए आखिर क्यों..?? अमेरिका ने लगाई 
पाकिस्तान को फटकार..
आखिर क्या है.. डेनियल पर्ल केस





न्यू यॉर्क ; अमेरिका (United States of America) के प्रतिष्ठित पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्या को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान (Pakistan) से जवाबदेही तय करने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी (Shah Mahmood Qureshi) से फोन पर बात डेनियल पर्ल (Daniel Pearl) की हत्या करने वाले आतंकवादियों की जवाबदेही तय करने को कहा है।


*अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति* *डोनाल्ड ट्रंप को पहुंचा लीगल नोटिस...* *जानिए क्या है पूरा मामला..??*


बता दें कि 38 वर्षीय डेनियल पर्ल (Daniel Pearl) ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के एशिया में ब्यूरो चीफ थे। वर्ष 2002 में आतंकवादियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने उनका गला काट दिया था, इस घटना को समूचे विश्व ने निंदा की थी। डेनियल पर्ल पाकिस्तान में ISI और अल-कायदा जुडी छानबीन कर रहे थे।


*महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर* *किसान संयुक्त मोर्चा का..* *"विशाल ट्रैक्टर मार्च"*


शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि ब्लिंकेन ने शाह महमूद से फोन पर बात की है, और उन्होंने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा डेनियल पर्ल के हत्यारें आतंकी अहमद ओमर सईद शेख और अन्य आतंकियों को रिहा करने के फैसले को लेकर जवाबदेही तय करने को कहा है।


*इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना* *आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार के इर्द-गिर्द घूमेगी कहानी*


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता प्राइस ने बताया कि इसके अलावा अफगान शांति प्रक्रिया के लिए अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग को लेकर भी चर्चा की है। बयान में बताया कि पाकिस्तान अमेरिकी की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में रिश्ते मजबूत करने का वादा किया है।


*प्रज्ञा का सोनिया-राहुल पर प्रहार* *जिस पर बच्चा-बच्चा हंसता है,* *उसकी अम्मा उसे प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही* *: प्रज्ञा ठाकुर*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार




Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post