Vikas ki kalam

ना बाबा ..कभी लूट नहीं करेंगे.. जो लूट करेगा..उसे भी पकड़वा देंगे।

 

ना बाबा ..कभी लूट नहीं करेंगे..
जो लूट करेगा..उसे भी पकड़वा देंगे।



विकास की कलम /जबलपुर 

बीच सड़क पर लूट से तौबा कर रहे ये नकाबपोश ,कोई आम युवक नहीं है बल्कि शहर में लगातार हो रही झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी है। जो बिना नंबर के वाहनों में घूम-घूम कर महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र झपट लेते थे। काफी आंख मिचौली के बाद जब यह पुलिस के मेहमान बने तो मां केवल उनके बदमाश बनने की तमन्ना ठंडी हो गई बल्कि पश्चाताप का ऐसा आत्मबोध हुआ कि इन्होंने फिर कभी भी लूट न करने की कसम खाई। आरोपियों ने शहर और उसके आसपास हुई झपट मारी की सात वारदातों को कबूल किया है।जिनसे छीने हुये सोने के 5 मंगलसूत्र, 12 गुरिया एवं 1 चेन जप्त की गई है।


दरअसल बीते लंबे समय से शहर में चेन स्नेचिंग की बात दांतों में काफी इजाफा हो गया था। आलम यह था कि वीराना हो या फिर राहगीरों से भरी हुई सड़क। यह झपट मार तेज रफ्तार गाड़ियों से आते और महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र खींच के ले जाते  । शहर में हो रही इन वारदातों को संजीदगी से लेते हुए जबलपुर पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत चक्रव्यूह रचना शुरू किया। जिसमें शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे। आखिरकार मुखबिर और सीसीटीवी की सहायता से पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच ही गई।

पुलिस ने तीन ऐसे शातिर युवकों को पकड़ लिया है, जो बिना नंबर के स्कूटर पर घूमकर महिलाओं की चेन, मंगलसूत्र झपटते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ सोने का सामान जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 7 लूट प्रकरणों को आरोपियों ने कबूल किया है। छानबीन में यह सामने आया है कि इनकी पांच युवकों की गैंग है, जिन्होंने 8 वारदातों को अंजाम दिया है। 


पुलिस ने बताया कि लूट के मामले में संजीवनीनगर थाने मे हुई वारदातों से खुलासा हुआ है। पुलिस ने संजीवनीनगर की पीएंडटी कॉलोनी निवासी हर्ष झारिया, माढ़ोताल की मदरटेरेसा नगर कॉलोनी निवासी संतोष चौधरी और उजारपुरवा निवासी रोहित रैकवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपने साथी पीयूष और रिंकू के साथ वारदात की हैं। इनके अन्य दो साथी फरार हैं। इन आरोपियों ने संजीवनीनगर, गढ़ा, सिविल लाइन, तेंदूखेड़ा और कटनी में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने हर्ष को अपराधिक प्रवृत्ति का युवक बताया है।


For video news click here 



अपराध जिनमें गिरफतारी की गयी

आना संजीवनी नगर अपराम कमांक 292/25 310/26 धारा 309 (4) बी एनस

थाना गढ़ा अपराध कमांक 481/25 अपराध कमांक 13/25 धारा (4) बी एन एस

थाना सिविल लाईन अपरा कमांक 274/25 धागा 309 (4) भी एन एस


नाम पता गिरफ्तार आरोपी-


(1) वर्ष आरिया गिता खेमबंद झारिया उम्र 18 साल निवासी पी.एन.टी. कालोनी थाना विजयनगসহ

(2) संतोष भौचरी पिता हीरालाल चच 20 साल निवासी मदनरखा नगर शंकर जी के मंदिर के पास थाना माडीवाल

(3) रोहित रैकवार मिता प्रदीप रैकवार उम्र 19 साल निवासी उजर पुरवा जॉईज जिला जबलपुर


जप्ती


 (1) सोने के 2 मगलसूत्र एवं 12 गुरिया बनी 15 ग्राम (थाना संजीवनी नगर) (2) एक नग सोने की चैन 18 ग्राम (थाना सिविल लाईन (3) दो नग सोने के चेन लगभग 10 ग्राम थाना गढ़ा) (4) एक नग सोने का मंगलसूत्र वजनी  10 ग्राम ।


घटना का विवरण


घटना कमाक 1  में दिनांक 1/8/25 की रात श्रीमती अनीता धौलपुरी उम्र वर्ष निवासी गुरुदेव कालोनी सूपाताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि काले सुपाताल से लौटते समय एक नीले रंभ की बिता नंबर की स्कूटी में तीन लजक आए और उससे गले में पढ़ना काजीको गोती का मंगलसूत्र जिसमे सोने का करीत 4.5 ग्राम का का पेंडल या सीनकर भाग गए। रिपोर्ट पर 41/25 थापा 309 (4) बीएनएस का अपराध पंजीकर विवेचना में किया गया।


घटना क्रमांक-2 थाना गढ़ा में दिनांक 14-8-25 की रात श्रीगती राधा शर्मा 40 वर्ष निवासी राजुल सिटी ज्ञानोदय स्कूल के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पैदल जाते समय गीले कलर की स्कूटी में 2 लड़के आये और चलती सुधी गाड़ी से उसके गले में महन्त हुआ मंगलसूत्र जिसमें पेंडल तथा गुरिया लगा था गले से छीनकर पंडा की गड़ियाच्क नाग गये। रिपोर्ट पर 513/25 धारा 309 (4) बीएमएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


घटना कमाक-3 थाना सिविल लाईन में दिनांक 11/8/25 को शान श्रीमति शशि प्रगावांचे लक्ष 50 वर्ष निवासी एगयाईजी 10 श्री परिसर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि जैसे ही जीजारपी थाने के सामने पहुंचे तभी सामने से एक स्कूटी में तीन अक्षात तबके आये एवं उसके गले कि चैन पकड़ी और उसे धक्का दे दिया जिससे उसके मजे में पहने सोने की चैन टूटकर उसके द्वारा में था गची वह चिल्लाई तो तीनों तक उसकी बैन बजन अगगग 15 से 200 तोले की लूटकर नहराते हुग रिलायंस हिंश कि तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 309(4) बी एन एस का अपराम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना कमांक 4 थाना संजीवनी नगर में दिनांक 24-7-25 की रात्रिमा राजपूत वर्ष निवासी मुधौलिया हास्पिटल के पीछे राजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कपुरा ब्रिज के पांच निथ मनुाम मंदिर गौतम मड़िया से पैदल पर जाते समय रात लगभग 8 बजे ज्योति कलेक्शन के सामने मेन रोज में समूटी में 2 लड़के जाने और पीछे बैठे लड़के ने उसके गले में पहना सोने का मगलसूत्र बलपूर्वक छीन कर राजीबीनीनगर गेट से अंदर तरफ भाग गये मंगलसूत्र में काले मुरिया एवं बीम बीच में सोने के गुरिया कुल 12 लगे थे एवं एक छोटा लार्केट परकोण जैसा था। रिपोर्ट पर अपराध कमांक 292/25 धारा 309(4) भीएस का अपराध पंजीकर विना में लिया गया।


घटना कमांक 4-थाना संजीवनीनगर में दिनांक 9-8 25 को श्रीमति प्रीति बाई सिंह उम्र 45 वर्ष नियासी ग्राम मेरी भाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कमेटी हाल के पास एक बिना नम्मार की ब्लू रंग की रकूटी में चीन अशाव जड़के बैठे थे जो उसके सामने स्कूटी अता दिने तथा बीच में बैठे ही एवं पीछे नेते जजसका मंगलसूत्र जबरदस्ती ब्बीचा उराने गंगलसूत्र को एक तरफ पकड लिया फिर दोनों लड़कों ने पक्का देकर उसका मंगलसूत्र का लार्केट श्रींचा जिससे मंगलसूत्र टूट गया जो मंगलसूत्र का लार्केट ले कर गाग गये एवं मंगलसूत्र के काले रंग के मोती तथा सोने की एक टिकिया नसके हाथ में गगी रिपोर्ट पर अपराध कमांक 310/25 चारा 309(4), 3(5) डीएनए को अपराध पंजीब्य कार विवेचना में लिया गया।

 ब्यूरो रिपोर्ट विकास की कलम जबलपुर।

www.vikaskikalam.com


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने