Vikas ki kalam

जबलपुर में बोले जीतू पटवारी.. मोहन जी,..आपने एमपी को शराबी प्रदेश बना दिया।

जबलपुर में बोले जीतू पटवारी..
मोहन जी,..आपने एमपी को शराबी प्रदेश बना दिया।



विकास की कलम/जबलपुर...

जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुले मंच से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को चेतावनी देते हुए बयान दिया है कि उन्होंने मध्य प्रदेश को शराबी और बेरोजगार प्रदेश बना दिया है। जिसे लेकर एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। दरअसल जबलपुर में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में विशाल जन आंदोलन का आगाज किया गया। जबलपुर कांग्रेस द्वारा वोट न्याय यात्रा एवं वोट चोर गद्दी छोड़  अभियान के तहत जबलपुर के गोल बाजार  से विरोध रैली निकाली गई। जिसमें पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, तरुण भानोट,  शहर अध्यक्ष सौरभ  नाटी शर्मा , ग्रामीण अध्यक्ष संजय यादव नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, चिंटू चौकसे सहित बड़ी संख्या कार्यकता शामिल हुए । रैली मालवीय चौक, करमचंद चौक होते हुए घंटाघर पर पहुंची जहां पर  पुलिस ने बैरिगेट लगाकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओ की झड़प भी हुई। इस आयोजन के लिए विशेष रूप से शहर प्रवास पर आए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि । मध्य प्रदेश में शराब खोली वाले बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है जबकि सरकारी आंकड़ों के हिसाब से मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है जिसका सीधा असर युवाओं पर पड़ रहा है। मातृशक्ति का अपमान करने का उनका कोई भी नजरिया नहीं है भाजपा जानबूझकर इसे तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है।

For video news click here 



उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा जनादेश का अपमान कर वोट चोरी करके केंद्र और प्रदेशों में अपनी सरकार बनाने का काम किया गया है।  जीतू पटवारी के मुताबिक राहुल गांधी ने विगत दिनों सबूत के साथ वोट चोरी का खुलासा किया है । जिस को लेकर जिला  निर्वाचन अधिकारी जबलपुर से 2025 को जारी मतदाता सूची के प्रारूप छै और सात के तहत नाम जोड़ने , हटाने की सूची को जारी करने के साथ मतदाता सूची को डीजिटल फॉरमेट में उपलब्ध कराने की मांग की गई है। जबलपुर में भी उपरोक्त मांगों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा  गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट विकास की कलम जबलपुर।

www.vikaskikalam.com 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने