Vikas ki kalam

डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी.. एक साथ 40 एयरपोर्ट में भेजे गए मेल..

 


डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी... 
एक साथ 40 एयरपोर्ट में भेजे गए मेल..



विकास की कलम/जबलपुर

जबलपुर जिले के डुमना एयरपोर्ट में रविवार को अचानक आए एक ईमेल ने हड़कंप मचा के रख दिया दरअसल अनजान ईमेल में डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिए जाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से ही पूरे एयरपोर्ट को एहतियातन तौर पर खाली कर दिया गया। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन को रविवार को धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद एयर पोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सोमवार को भी पुलिस टीमें एयर पोर्ट के आसपास गश्त करती नजर आयीं। 



दरअसल, रविवार को ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट को तुरंत खाली कराया गया और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) टीम ने तुरंत पड़ताल शुरू गई। करीब 3 घंटे की पड़ताल में एयरपोर्ट परिसर में बम नहीं पाया गया था। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ऐसे ही मेल देश के अन्य 40 एयरपोर्ट को भी मिले हैं।

खबरों में आगे पढ़िए

जॉय स्कूल के संचालक पर उसकी बहु ने लगाए धर्मांतरण कराने के आरोप

एयरपोर्ट अथार्टी  कहना है कि एक ईमेल पहुंचा था। जिसमें एयरपोर्ट के चारों ओर बारूद रखा होने की बात का जिक्र था। जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अज्ञात आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई है। खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि रविवार को एक धमकी भरा ई-मेल एयरपोर्ट प्रबंधन को मिला था। जिसके बाद सुरक्षा से जुड़े सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर जांच की गई। जांच में कुछ भी नहीं मिला। मामले में खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।


 सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने