Vikas ki kalam

करमेता में 40 टन अमानक पॉलीथीन जब्त गोदाम सील कर संचालक पर 1 लाख का जुर्माना







विकास की कलम/जबलपुर।
महापौर जगत बहादुर अन्नू एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने करमेता स्थित एक कंपनी में छापा मारकर 40 टन अमानक पॉलीथीन जब्त की है। बताया गया है कि यह पॉलीथीन गुजरात से लाकर यहां स्टॉक की गई थी, जिसे फुटकर व्यापारियों को बेचा जा रहा था। जब्त की गई अमानक पॉलीथीन का कठौंदा में विनिष्टिकरण किया गया। गोदाम संचालक नरेश बुधरानी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

कठौंदा प्लांट में हुआ अमानक पॉलिथीन का विनिष्टिकरण

स्वास्थ्य अधिकारी संदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव को सूचना मिली थी कि करमेता में अमरदास पॉलीमर में बड़ी मात्रा में पॉलीथीन का अवैध भंडारण करके रखा गया। इस सूचना पर निगमायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को सुबह यहां छापा मारा गया। जांच के दौरान करीब 40 टन अमानक पॉलीथीन को बरामद किया गया। उक्त अमानक पॉलीथीन को गुजरात से लाकर यहां अवैध रूप से स्टोर किया गया था। अमानक पॉलीथीन को कठौंदा प्लांट भेजा गया है जहां अपनी निगरानी में उसकी विनिष्टिकरण कराया जाएगा। इस गोदाम के संचालक नरेश बुधरानी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं गोदाम को सील कर दिया गया है ।

इनकी उपस्थिति में हुई कार्यवाही

उक्त कार्यवाही में उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, रीजनल ऑफिसर आलोक जैन, प्रयोगशाला प्रभारी आर. के जैन, सहायक स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र राज, सहायक स्वास्थ अधिकारी अर्जुन कुमार यादव, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक अतुल रैकवार, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक सौरभ तिवारी, स्वास्थ निरीक्षक अनंत दुबे, प्रभारी स्वास्थ निरीक्षक उमाकांत
उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने