Vikas ki kalam

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर घटा चमत्कार साक्षी बनी जनता

 जबलपुर रेलवे स्टेशन पर घटा चमत्कार साक्षी बनी जनता



विकास की कलम /जबलपुर 

 जबलपुर के मदन महल स्टेशन में एक ऐसा वाक्या घटित हुआ, जिसे देखने के बाद राहगीरों  ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली।

 नजारा  मदन महल स्टेशन का है जहां श्री धाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म से छूट चुकी थी और धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रही थी। तभी अचानक एक युवती ट्रेन की ओर दौड़ी और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी। इस दौरान युवती का पैर फिसल गया और वह धड धडा कर ट्रेन के नीचे जा पहुंची। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे चलती ट्रेन के नीचे वह युवति फिसल कर गिर गई। घटना के बाद ही जैसे शोर मचा ट्रेन के अंदर बैठे लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी जनता भी अपनी सांसे खींचकर रोके खड़ी थी। जैसे-तैसे कुछ लोगों ने ट्रेन के नीचे जाकर महिला को निकलने का प्रयास किया। अब तक महिला के बचने की उम्मीद ना के बराबर थी लेकिन जैसे ही लोगों ने ट्रेन के नीचे देखा तो महिला सकुशल ट्रेन के बीचो-बीच लेटी हुई थी।युवती को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस दिल दहला देने वाले हादसे के बावजूद भी,उसे मामूली चोटे आई हैं और निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती  का नाम काजल दुबे है। जो कि कटनी निवासी है।वह किसी काम से भोपाल जा रही थी,और मदन महल स्टेशन पर यह पूरा हादसा हुआ जिसका वीडियो भी सामने आया है।

 विकास की कलम अपने दर्शकों से यह अनुरोध करती है, कि वह इस तरह की किसी भी लापरवाही को अंजाम न दे। क्योंकि यह आपकी जिंदगी की आखिरी लापरवाही भी हो सकती है। जरूरी नहीं है कि हर कोई युवती जितना भाग्यशाली हो।


For video news click here





एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने