Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

जबलपुर सुपर राइडर्स ने रचा कीर्तिमान

  

www.vikaskikalam.com


जबलपुर । 

आजादी के अमृत महोत्सव की शाश्वत अनुभूति करके ऑडिक्स इंडिया के अंतर्गत जबलपुर सुपर राइडर्स  के ८ जांबाज सदस्यों ने ३०० किलोमीटर का बीआरएम अर्थात निश्चित समय २० घण्टे में तय करने का लक्ष्य निर्धारित था यह ओडीक्स क्लब पर्शियन द्वारा विश्व स्तर पर स्वीकृत और निर्धारित है। साईकिल द्वारा १९ घण्टे में पूरी कर एक नया कीर्तिमान रचा। जबलपुर का सुबह का तापमान तकरीबन ५ डिग्री था जिसमे ८ साइकिल्स जाबाज जबलपुर सुपर राइडर्स जन्मेजय जमादार मेलविंन पोर्टर हिमांशु भल्ला अमोघ पलांदे कर्ण चौधरी विजय भाटिया विवेक मिश्रा एवं वीर नारायण सिंह ने हौसलों पर अटूट भरोसा कर ३०० किलोमीटर की दूरी १९ घण्टे में पूरा करने का कीर्तिमान रचा।  प्रतिभागियों को उनके साहस और लक्ष्य प्राप्त की सराहना सभी ने की जबलपुर सुपर राइडर्स ग्रुप व नगर वासियो ने हमेशा प्रोत्साहित किया है। एक शानदार इवेंट जाबाज जबलपुर सुपर राइडर्स का यादगार ८ जनवरी  दिन की शुरूआत अल सुबह ६ बजे  लेबर चौक मेहता पेट्रोल पंप जबलपुर से प्रारम्भ किया पहला चेक पॉइंट १०७ किलोमीटर दूर कटनी शिवम ढाबा बाईपास था जहाँ दोपहर १:०८ बजे पहुँचना लक्ष्य था इसे सफलता पूर्वक पार करते हुए सभी साइकिल चालक अगले चेक प्वाइंट जो यहां से ४३ किलोमीटर दूर सत्यम ढाबा गुनवारा जिला कटनी ४:०० बजे शाम  पहुंचे यही वह स्थान है तथा जहां से वापस जबलपुर १५० किलोमीटर रात २:०० बजे तक पहुंचना था रात का ११ डिग्री तापमान  शीतलहर का सामना करते हुए ८ में से ७ साइकिल चालक यह चैलेंज पूरा करने में सफल रहे एक चालक की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई थी जैसे ठीक करना उस मार्ग है संभव नहीं था विदित हो रास्ते में पंचर बनाना हवा भरना साइकिल सुधारना साइकिल लिस्ट स्वयं कर रहे थे थकान धूल के गुबार खराब सड़क शरीर में पानी की कमी जैसी चुनौतियों के बीच में सभी साइकिलिस्ट एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते रहें आखिरी ३० किलोमीटर का सफर सबसे कष्टदायक रहा क्योंकि आंखें नींद भर जा रही थी तनाव भी बढ़ रहा था और ठंडी हवा शरीर सुन्न कर रही थी इस साहसिक साइकलिंग राइडर्स के आयोजन जबलपुर सुपर राइडर्स सदस्य अतुल मिश्रा प्रमोद तिवारी एवं विवेक रंजन दुबे का भरपूर योगदान और मार्गदर्शन रहा है। लक्ष्य इस मार्ग में भोजन चिकित्सा की व्यवस्था भरपूर की एवं वापस पहुंचने पर रात २:०० बजे शानदार अगवानी की एवं ये ऐलान किया गया कि निकट भविष्य में ४०० फिर ६०० किलोमीटर के बीआरएम जबलपुर शहर में आयोजित करेंगे ये सफल साइकिल युवाओं को फिट करने के लिए प्रेरित करते हैं यह संदेश देते हैं पर्यावरण बचाने हेतु चेतना जागते एवं स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने हेतु जागरूकता फैलाते हैं मार्ग में राहगीरों और ढाबा और अन्य दुकानदारों ने भी काफी तालियां बजाकर कभी कुछ दूध साथ चल कर चाय नाश्ता और पानी पिलाकर ढेरों शुभकामनाएं जय एक बार फिर सिद्ध हो गया है कि साइकिल अभियान लोगों में आत्मीयता बढ़ाता है एवं राष्ट्रीय  एकता का शुभ सन्देश देते है। कार वाले और मोटर साइकिल वाले योद्धाओं के पास जाकर बड़ी उत्सुकता से पूछ रहे साईकिल रेस चल रही है क्या?

प्रतिभागियों को उनके साहस और लक्ष्य प्राप्त की सराहना सभी ने की जबलपुर सुपर राइडर्स ग्रुप व नगर वासियो ने हमेशा प्रोत्साहित किया है। जबलपुर वासियों ने सभी राइडर्स चैम्पियनों को संकल्प पूरा करने और नए कीर्तिमान रचने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post